एसपी ने लालबाग टीआई एपी सिंह को लाइन अटैच किया: प्रशासनिक दृष्टि से लालबाग थाने से रक्षित केंद्र में किया संबद्ध

Hindi NewsLocalMpBurhanpurThe Departmental Reason Was Given In The Order, The Real Reason Was The Allegation Of Exploitation Of The Woman.

बुरहानपुर6 घंटे पहले

कॉपी लिंक

लालबाग थाना प्रभारी एपी सिंह को बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने गुरूवार को लाइन अटैच कर दिया। आदेश में लाइन अटैच का कारण प्रशासनिक दृष्टि से आगामी आदेश तक थाना लालबाग से रक्षित केंद्र बुरहानपुर में संबद्ध करना बताया गया। जारी आदेश में कहा गया कि इकाई में पदस्थ उप निरीक्षक अमिताभ प्रताप सिंह थाना प्रभारी लालबाग जिला बुरहानपुर को प्रशासनिक दृष्टि से आगामी आदेश तक रक्षित केंद्र बुरहानपुर संबद्ध किया जाता है।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत थानों में हुए कार्यक्रम

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुरूवार शाम जिलेभर के थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रत्येक थाने को एक क्रांतिकारी का नाम भी दिया गया था। बुरहानपुर के सभी थानों के अलावा नेपानगर, खकनार, निंबोला आदि में भी कार्यक्रम हुए। जिसमें पुलिस अफसरों के साथ ही आमजन भी शामिल हुए।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!