कल से जेलों में होगी खुली मुलाकात: गृहमंत्री के निर्देश के बाद जेल में भी बहनें बांध सकेगी भाईयों को राखी

Hindi NewsLocalMpBetulAfter The Instructions Of The Home Minister, Sisters Will Be Able To Tie Rakhi To Their Brothers In Jail Too.

बैतूल7 मिनट पहले

प्रदेश सहित जिले की जेलों में बंद कैदियों को अब उनकी बहनें रक्षाबंधन पर खुली मुलाकात के तहत राखी बांध सकेगी। यह मुलाकात शुक्रवार को हो सकेगी। जेल मुख्यालय ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश के बाद आज जेल विभाग ने प्रदेश की सभी जेलो में निरुद्ध बंदियों को रक्षाबंधन पर उनकी बहनों से राखी बंधवाने के लिए खुली मुलाकात की अनुमति दे दी है। दो साल से इस खुली मुलाकात पर प्रतिबंध लगा हुआ था। जेल विभाग ने आज प्रदेश के सभी जेल अधीक्षकों को पत्र भेजकर निर्देश दिए कि वे पूरे के वर्षों की तरह जेलो में खिलाफ कैदियों को राखी बंधवाना सुनिश्चित करें।

जेल मुख्यालय द्वारा भेजें गए, निर्देश के मुताबिक रक्षाबंधन पर्व पर दिनांक 11 व 12 अगस्त को उपस्थित बहनें अपने बंदी भाईयों को राखी बांधना चाह रही है। जेल अधीक्षक सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखते हुए कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए पूर्व के वर्षों की भांति राखी बंधवाना सुनिश्चित करें।

बता दें कि खुली मुलाकात की अनुमति न मिलने की वजह से आज गुरुवार जेलों में बंदियों से उनकी बहनों को खुली मुलाकात नहीं करवाई गई थी। गृहमंत्री को रतलाम और इंदौर से इस आशय की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने खुली मुलाकात की अनुमति देने के निर्देश दिए है। इसके तहत कल शुक्रवार अब बहनें जेलों में बंद बंदियों को खुली मुलाकात के तहत राखी बांध सकेगी। आज जेलों में महज इंटरकॉम के जरिए बात करवाई गई थी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!