Hindi NewsLocalMpKatniBan On Admission Of Patients In Four Hospitals, Instructions To Remove The Deficiencies Within Ten Days
कटनीएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
फायर सेफ्टी को लेकर की जा रही जांच में जिले में संचालित अस्पतालों में काफी कमियों का खुलासा हुआ है। जांच टीम को चार अस्पताल तो ऐसे संचालित मिले हैं, जिसमें गंभीर लापरवाही उजागर हुई।
मरीजों की सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने इन चारों अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने पर रोक लगा दी है। जबकि 22 निजी अस्पतालों को भी मानकों का पालन नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया है।
जांच में आई रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन ने विजय मेमोरियल हॉस्पिटल बस स्टैंड, रंजन हॉस्पिटल नई बस्ती, नवजीवन हॉस्पिटल रबर फैक्ट्री रोड, रूपा लालवानी हॉस्पिटल नई बस्ती में मरीजों को भर्ती करने पर रोक लगा दी है। साथ ही अस्पताल संचालकों को 10 दिन के अंदर कमियों को दूर करने कहा गया है।
नोटिस में कहा गया है कि समय सीमा में सुधार नहीं होने पर मप्र उपचर्याग्रह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापना नियम 1973 व नियम 1997 के प्रावधानों के तहत नर्सिंग होम का पंजीयन निरस्त करते हुए अस्पताल सील कर दिए जाएंगे।
अस्पतालों की जांच के दौरान कुछ अस्पतालों में फायर एनओसी नहीं मिली, कुछ अस्पतालों में रख-रखाव सही नहीं पाया गया। फायर अलार्म, आपदा प्रबंधन कमेटी नहीं भी बनी है। इसके अलावा क्विक रिस्पॉस टीम, रैंप भी नहीं हैं।
जांच के दौरान निकासी व प्रवेश द्वार भी अलग-अलग नहीं मिले हैं। इसके अलावा मानकों के आधार पर अन्य कमियां भी जांच के दौरान मिली है। बतादें कि जांच के बाद 26 निजी अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
खबरें और भी हैं…