Hindi NewsLocalMpDharFIR Against Sisters Including Husband Who Committed Domestic Violence, Main Accused Arrested, Wife Tried To Commit Suicide
धार36 मिनट पहले
कॉपी लिंक
धार में कोतवाली थाना परिसर में महिला ने स्वयं पर ही केरोसिन डालकर आग लगाने का प्रयास किया था, हालांकि समय रहते पुलिस जवानों ने महिला को बचा लिया था। इस मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने महिला के पति सहित उसकी बहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। महिला ने अपने बयानों में पति के द्वारा मारपीट करने के साथ आवेदन में पांच लाख रुपए लेकर आने की बात कही थी, ऐसे में पुलिस ने दहेज प्रताड़ना सहित मारपीट की धारा में प्रकरण दर्ज किया था। इधर थाना परिसर में आत्मदाह का प्रयास करने के कारण मामला गंभीर हो गया था। जिसके चलते पुलिस तुरंत हरकत में आई तथा महिला के दिव्यांग पति को अरेस्ट करके लेकर आई है। गुरुवार दोपहर के समय आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दरअसल धार के अर्जुन कॉलोनी निवासी महिला पिंकी अपने दो बच्चों को लेकर थाने पर आई थी, जहां पर पति के द्वारा मारपीट करने की बात बताई। पुलिस ने इस मामले में वैधानिक कार्रवाई करते हुए परिवार टूटे नहीं इस मंशा से महिला को परामर्श केंद्र जाने की सलाह दी। किंतु महिला बुधवार दोपहर के समय थाने पर केरोसिन का डिब्बा लेकर आई व स्वयं को आग लगाने का प्रयास किया था। महिला ने शुरुआती पूछताछ में बताया था कि शादी को 9 साल हो चुके है। पति शंकालु प्रवृत्ति का होने के चलते मारपीट करता है। पुलिस ने इस मामले में श्यामलाल पिता रतनलाल, गीताबाई व सीताबाई के खिलाफ कार्रवाई की है।
पति भी कर चुका सीएम हेल्पलाइन
पति व पत्नी का विवाद पिछले कई सालों से चल रहा हैं, पति पति के खिलाफ आवेदन देने के साथ ही एनसीआर के तहत कार्रवाई भी करवा चुकी है। इधर पति का कहना है कि उसकी पत्नी झूठी शिकायत करती हैं, जिसके चलते ही उसने सीएम हेल्पलाइन भी की थी। टीआई समीर पाटीदार के अनुसार महिला को उसका पति प्रताड़ित करता था, कल बहने भी आई थी। उन्होंने भी मारपीट की थी, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी पति को लेकर थाने पर आई है।
खबरें और भी हैं…