सीहोर2 घंटे पहले
कॉपी लिंक
शहर के सैकड़ा खेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के तत्वाधान में नशा मुक्त अभियान-नशे से आजादी कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्त भारत संकल्प का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां पर मौजूद बड़ी संख्या में हितग्राहियों ने नशे से मुक्ति का संकल्प लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए केन्द्र के संचालक राहुल सिंह ने बताया कि नशा मुक्त अभियान – नशे से आजादी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत गुरुवार को यहां पर हितग्राहियों को संकल्प दिलाया गया था, अब शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां पर वाद-विवाद प्रतियोगिता के आयोजन के अलावा केन्द्र के तत्वाधान में रैली, पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया था। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अंजली सोनी ने यहां पर मौजूद सभी भाईयों को रक्षा बंघन पर राखी बंधकर नशे की लत से छूटकारे का संकल्प दिलाया।
इस मौके पर यहां पर मौजूद केन्द्र के प्रभारी नटवर कुशवाहा ने कहा कि नशा मनुष्य जीवन का नाश करता है। बेहतर जीवन के लिए नशे से दूर रहना ही समझदारी है। नशा करने वाला व्यक्ति अपना कितना धन व सम्मान नशे में खो देता है, उसे स्वयं ही मालूम नहीं होता। नशे की लत छूटने उपरांत उसे इसके दुष्परिणामों का एहसास होता है तथा पश्चाताप करता है कि उसने यह नशे की लत पहले ही क्यों नही छोड़ी। व्यक्ति शौक के तौर पर नशीली वस्तुओं का सेवन करने लग जाता है। उसको स्वयं नहीं पता चलता कि उसका यह शौक कब आदत में तबदील हो जाता है। आज नशा मुक्ति केन्द्र के माध्यम नशे से दूर रहने का कार्य किया जाता है। इसके अतिरिक्त नशा करने वाले व्यक्ति को अविश्वास की भावना से देखा जाता है। भावी पीढ़ी को नशा मुक्त समाज प्रदान करने के लिए हमें एकजुट हो कर इसको समाप्त करना होगा। वहीं नशा परिवार को तोड़ता है। नशा समाज को दूषित करता है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि समाज को नशा मुक्त करने के लिए अपने-अपने स्तर पर काम करें।
खबरें और भी हैं…