पैसों की लालच में बालक का अपहरण: CWC की टीम ने बच्चें को महाराष्ट्र से छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार

बुरहानपुर28 मिनट पहले

कॉपी लिंक

निंबोला पुलिस ने झांझर से 12 वर्षीय बालक राहुल का अपहरण करने वाले आरोपी संतोष को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फ़ुटेज की मदद से तीन दिन के अंदर ही बालक को बरामद कर लिया है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके गांव बसाली में पड़ोसी का 11 वर्षीय बालक सुनील पिता सूरदास पिपरी गवली बुलढाणा में गड़रियों के यहां बाल-मजदूरी कर रहा है। ये देखकर उसने भी पैसों के लालच में झांझर से राहुल का अपहरण किया था। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस व बाल कल्याण समिति (CWC) की टीम बुलढाणा महाराष्ट्र गई और वहां गड़रियों के पास बाल मजदूरी कर रहे, बसाली के 11 वर्षीय बालक सुनील पिता सूरदास भिरानी को मुक्त करवाया। सुनील के माता-पिता आंखों से निशक्त हैं। उन्होंने 3-4 हजार रुपए महीने के एवज में अपने बेटे को गड़रियों के पास काम के लिए छोड़ रखा है। बाल कल्याण समिति ने सुनील के माता-पिता की काउन्सलिंग कर उसे सहारा बाल गृह को सौंप दिया है। जहां उसकी देखरेख के साथ पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!