ब्लड कलेक्शन में 5 साल का रिकॉर्ड टूटा: 6 महीने में MP में 2 लाख यूनिट रक्तदान, देश में 5वीं पॉजिशन पर प्रदेश


Hindi NewsLocalMpBhopal2 Lakh Units Of Blood Donated In MP In 6 Months, The State On The 5th Position In The Country

भोपाल15 मिनट पहले

मध्यप्रदेश ने रक्तदान को लेकर इस साल के 6 महीने में हुए ब्लड कलेक्शन में पांच साल का अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस साल जनवरी से जून तक 2 लाख 7 हजार 811 यूनिट ब्लड कलेक्शन हुआ है। साल 2018-2019 और 2020 को मिलाकर कुल 1 लाख 9 हजार 311 यूनिट ब्लड कलेक्ट हुआ था। देश में इस साल सबसे ज्यादा ब्लड कलेक्ट करने वाले राज्यों में मध्यप्रदेश देश में पांचवें नंबर पर है।

मप्र में पिछले पांच साल में हुआ ब्लड कलेक्शन

सालब्लड कलेक्शन2022 (जनवरी से जून तक)2078112021176550202046783201930641201831887

एमपी के बाद, राजस्थान, सिक्किम में बढ़ा ब्लड कलेक्शन

पिछले साल के मुकाबले मध्यप्रदेश में इस साल के 6 महीने में ही 117 फीसदी रक्तदान हुआ है। पिछले साल जनवरी से दिसंबर तक 1 लाख 76 हजार यूनिट ब्लड कलेक्शन हुआ था। इस साल दो लाख 7 हजार यूनिट रक्त दान हुआ है। एमपी के बाद राजस्थान में भी रक्तदान बढ़ा है। पिछले साल राजस्थान में 58496 यूनिट ब्लड कलेक्शन हुआ था, जबकि इस साल के छह महीने में 74386 यूनिट ब्लड जमा हुआ है।

मप्र में 180 ब्लड सेंटर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट बताती है कि देश में सबसे ज्यादा 460 ब्लड सेंटर उत्तरप्रदेश में हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 374 रक्त केन्द्र हैं। मप्र में कुल 180 रक्त केन्द्र हैं। इनमें 71 सरकारी और 109 निजी ब्लड सेंटर हैं। इनमें सरकारी और प्राइवेट ब्लड सेंटर्स के जरिए मरीजों को ब्लड मिलता है।

दो साल में 20 हजार ब्लड बैग किए नष्ट

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट बताती है कि दो साल में एमपी में करीब 19818 ब्लड बैग नष्ट किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बताते हैं कि रक्तदान के बाद जिन सैंपल में कोई संक्रमण मिलता है, उस ब्लड को नष्ट कर दिया जाता है। इसके अलावा किसी व्यक्ति में जरूरत के मुताबिक एक यूनिट से कम ब्लड निकलता है, उन ब्लड बैग्स को भी डिस्कार्ड कर दिया जाता है। पिछले साल एमपी में 9892 ब्लड बैग डिस्कार्ड किए गए थे। इस साल जनवरी से जून तक 9926 ब्लड बैग डिस्कार्ड किए गए हैं।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!