Hindi NewsLocalMpGwaliorCRPF Took Out Tricolor Yatra With School Children In The City, District Education Center Murar In Behat
ग्वालियर7 मिनट पहले
बेहट में स्कूली छात्र-छात्राएं तिरंगा यात्रा निकालते हुए
घर-घर राष्ट्रध्वज फहराने का दिया संदेश
ग्वालियर में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत शहर से लेकर गांव-गांव में जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को घर-घर तिरंगा लगाने के लिये जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में CRPF ( केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केन्द्र )ग्वालियर शहर में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसके साथ ही जनपद शिक्षा केन्द्र मुरार द्वारा बेहट गांव में स्कूली बच्चों को साथ लेकर तिरंगा यात्रा निकाली और BRCC निरंजन सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में भी बच्चों को बताया गया।
सीआरपीएफ ने स्कूली बच्चों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप केन्द्र में स्थित मोंटेसरी स्कूल के बच्चों के साथ CRPF के जवानों और अधिकारियों ने अपने-अपने हाथ में तिरंगा लेकर यात्रा निकाली। इसी तरह केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों के साथ भी CRPF द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर यह संदेश दिया गया कि भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर हर व्यक्ति में देश भक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। सभी लोग 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों व संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज अवश्य फहराएं। तिरंगा यात्रा में सीआरपीएफ के कमांडेंट ओमकार नाथ सिंह सहित सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी-कर्मचारी व मोंटेसरी स्कूल व केन्द्रीय विद्यालय समूह के प्राचार्यों व शिक्षकों समेत बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों और जवानों ने हिस्सा लिया।बेहट गांव में भी बिखरा तिरंगा का रंगबुधवार को ग्वालियर के जनपद शिक्षा केन्द्र मुरार ग्रामीण BRCC निरंजन घुरैया के नेतृत्व मे जनपद शिक्षा केन्द्र बेहट में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा रैली निकालकर हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया। शासकीय बालक विद्यालय बेहद के स्कूली छात्रों को साथ लेकर BRCC घुरैया ने तिरंगा यात्रा निकाली और बच्चों को आजादी के महत्व और अमृत महोत्सव के बारे में बताया। तिरंगा यात्रा बेहट के विभिन्न मार्ग से होते हुए निकली और बच्चों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। तिरंगा यात्रा के बाद स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुती दी और BRCC घुरैया द्वारा छात्र छात्राओं को तिरंगे के मान-सम्मान, आन-बान शान को कायम रखने के लिए संदेश दिया। तिरंगा यत्रा में जनशिक्षक अवधेश शर्मा, नंदकिशोर गुर्जर, शिक्षक रामअख्त्यार सिंह, पदमिनी,रेखा भदौरिया, सुरेन्द्र सविता, अमिता चतुर्वेदी, शशी प्रभा सगर उपस्थित रहीं।
खबरें और भी हैं…