सिवनी23 मिनट पहले
कॉपी लिंक
सिवनी जिले में लगातार बारिश से ग्रामों को जोड़ने वाले कई नालों के ऊपर से पानी बह रहा है। वहीं विकासखंड केवलारी अंतर्गत गांव लोपा से केवलारी जाने वाले मार्ग पर धानागाड़ा के समीप लालोपार, सरेखा, मोहगांव के बीच पड़ने वाले रपटानुमा पुल तेज बारिश से गया।
चार घंटे बंद रहा आवागमन
आज भी जिले में जोरदार बारिश हो रही है। कल शाम को लगभग 4 घंटे तक मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध रहा। पुल के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग खड़े रहे। वहीं कुछ लोगों ने जान जोखिम में डालकर पुल पार किया।
घट सकती है बड़ी दुर्घटना
बाढ़ में डूबे पुल तथा तेज बहाव के पानी की परवाह किए बिना ही पुल पार करते लोग नजर आए। जिससे बड़ी दुर्घटना घटी सकती है। कई लोग एकजुट होकर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर धीरे-धीरे पुल पार करते भी दिखे। यदि अचानक पानी का बहाव तेज हो जाता तो सभी की जान खतरे आ आ जाती।
अब तक जिले में इतनी हुई बारिश
कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 जून से 10 अगस्त तक जिले के कुल 8 विकासखंडों में 836.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिसमें विकासखंड सिवनी में 882.4 मिमी, कुरई में 938.0 मिमी, बरघाट में 1089.0 मिमी, केवलारी में 778.5 मिमी, छपारा में 873.7 मिमी, लखनादौन में 760.8 मिमी, धनौरा में 680.1 मिमी तथा घंसौर विकासखंड में 686.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में कुल 6688.6 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
बीते वर्ष इतनी हुई थी बारिश
बीते वर्ष 10 अगस्त 2021 को जिले में कुल 3838.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।
खबरें और भी हैं…