Hindi NewsLocalMpTikamgarhBike Riding Couple Was Attacked With Sticks With The Intention Of Robbery, 6 year old Innocent Died In The Incident
टीकमगढ़36 मिनट पहले
कॉपी लिंक
जिले की बुडेरा थाना पुलिस ने हत्या और लूट के आरोपियों को घटना के 2 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने 7 अगस्त को नारायणपुर तिराहा के पास लूट के इरादे से बाइक सवार दंपति पर हमला किया था। हादसे में 6 वर्षीय गिरजा आदिवासी की मौत हो गई थी।
बुडेरा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अंकित दुबे ने बताया कि 7 अगस्त को मुकेश आदिवासी अपनी पत्नी और 6 साल की बच्ची के साथ बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान नारायणपुर तिराहा के पास अज्ञात आरोपियों ने लूट के इरादे से लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। घटना में 6 वर्षीय मासूम गिरजा के सिर में डंडा लग जाने से मौत हो गई थी।
घटना के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 394, 34 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया। पुलिस ने आज घटना के आरोपी नीरज लोधी, भाग्य सिंह लोधी निवासी कल्याणपुर जिला ललितपुर और रविंद्र लोधी निवासी भेलसी सहित एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया है।
खबरें और भी हैं…