हर घर तिरंगा लगाने की अपील: हिंदू उत्सव समिति ने बेलपत्र के पौधे वितरण कर की अपील

सीहोर4 घंटे पहले

कॉपी लिंक

हिंदू उत्सव समिति ने 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को पूरा करने नागरिकों से स्वेच्छा से आगे आने की अपील की है। कहां है कि इस अभियान को पूरा करना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान दौरान हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने नागरिकों को बेलपत्र के पौधे देकर सभी नागरिकों से अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की।

इस दौरान हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि बेलपत्र का पौधा नागरिकों को भेंट कर नगर में देशभक्ति का भी संदेश दिया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव हमारे लिए इसलिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस बार आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। ये समय हमारे वीरों को याद करने का है। भारत आज दुनिया में एक सशक्त भारत बनकर उभरा है। आने वाले 25 साल भारत का एक नव निर्माण करेंगे।

इस अवसर पर हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों पदाधिकारियों ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में सभी को शामिल होना चाहिए यह किसी राजनीतिक दल का कार्यक्रम नहीं अपितु हर देशभक्त नागरिक का उत्सव है। यह अभियान एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को और अधिक मजबूती प्रदान करने वाला अभियान है। हमें तिरंगा अभियान में यह संकल्प लेना है कि अब हम जहां भी हैं जो कुछ भी कर रहे हैं उसको करते हुए भारत भक्ति का भाव सबसे ऊपर रखेंगे। ।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!