1100 तिरंगे झंडें बांटे: 12 अगस्त को मुस्लिम समाज की तिरंगा यात्रा

शाजापुर (उज्जैन)5 घंटे पहले

कॉपी लिंक

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में जारी अमृत महोत्सव के अंतर्गत मुस्लिम समाज द्वारा शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे शाही जामा मस्जिद से नगर में तिरंगा यात्रा निकालकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का संदेश देगा। इसके अंतर्गत गुरुवार को मस्जिद बैतूल हम्द में समाजजनों को 1100 निःशुल्क झंडों का वितरण किया गया।

ईदगाह रोड़ स्थित मस्जिद बैतुल हम्द में सर्व मुस्लिम समाज की बैठक में तिरंगा यात्रा को गरिमा, उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ निकालने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान पत्रकार हाजी नईम कुरैशी और हाजी इब्राहिम पठान ने तिरंगा यात्रा को भव्य बनाने के साथ समाज के हर घर पर तिरंगा लगाने के लिए अपनी ओर से समाजजनों को 1100 झंडों का वितरण किया। बैठक में मौजूद धर्मगुरुओं और समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि बड़े गर्व का विषय है कि हमारा देश ग़ुलामी के दौर से निकलकर तरक्की के रास्ते पर चल रहा है और देशवासियों को अंग्रेज़ों की यातनाओं से निजात मिले 75 वर्ष होने जा रहे हैं।

ये हरेक हिंदुस्तानी के लिए बड़े गर्व का अवसर है। बड़ी संख्या में मौजूद समाजजनों को सम्बोधित करते हुए काज़ी एहसान उल्ला साहब, आलिम हाजी मौलाना मोहम्मद अफ़ज़ल साहब, हाजी असद उल्ला खांन साहब, उपस्थित धर्मगुरुओं एंव वरिष्ठजनों ने संयुक्त रूप से कहा कि देश को आज़ादी कई प्रकार की क़ुरबानी देने के बाद मिली है। हर धर्म-जाति और समाज के लोगों ने अपना बलिदान देकर इसे हासिल किया है। यात्रा शुक्रवार को जुमा की नमाज़ के बाद शाही जामा मस्जिद से 2.30 बजे प्रारम्भ होगी। जो मीरकला बाज़ार होते हुए छोटा चौक, बजाज खाना, सोमवारिया बाज़ार, मगरिया, काच्छीवाड़ा, अस्पताल तिराहा बस स्टेण्ड से नई सड़क होती हुई आज़ाद चौक में संपन्न होगी। इस अवसर पर नायब काज़ी रेहमत उल्ला साहब, मस्जिद बैतूल हम्द के इमाम हफ़िज़ शाहिद साहब, मूसा आज़म खान आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!