13 अगस्त को खरगोन में शिवडोला: मुख्य झांकी से वितरित की जाएगी भांग और काजू से बनी महाप्रसादी, 25 से अधिक झांकियां


Hindi NewsLocalMpKhargoneMahaprasadi Made Of Cannabis And Cashew Will Be Distributed From The Main Tableau, More Than 25 Tableaux

खरगोनएक घंटा पहले

अधिष्ठाता भगवान सिद्धनाथ महादेव के नगर भ्रमण कार्यक्रम में मुख्य झांकी के साथ पौराणिक प्रसंगों पर बनी 25 से अधिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। शिवडोला में पहली बार केदारनाथ धाम की झांकी के माध्यम से केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के भी दर्शन होंगे। महाबलेश्वर ग्रुप की रामरथ झांकी में हाइड्रोलिक सिस्टम का उपयोग होगा। रामरथ जमीन से करीब 15 फीट ऊंचा किया जा सकेगा। साथ ही नगर के विभिन्न संगठनों द्वारा झांकियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

सार्वजनिक श्रावण मास समारोह समिति के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया कि भादौ बदी दूज शनिवार 13 अगस्त को भगवान सिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण पर निकलेंगे। शिवडोला में भगवान सिद्धनाथ महादेव व भगवान महाबलेश्वर महादेव की मुख्य झांकी के साथ 25 से अधिक झांकियां रहेंगी।

समिति द्वारा दी जा रही है अनुमति

भगवान सिद्धनाथ महादेव के डोले में भागीदारी के लिए झांकी, अखाड़ा, सांउड सिस्टम, नृत्य दल, सेवा स्टॉल एवं अन्य धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रविष्टियां प्राप्त कर आवश्यक अनुमति प्रदान की जा रही है।

मुख्य झांकी से बंटेगी 15 क्विंटल महाप्रसादी

शिवडोला में मुख्य झांकी से 15 क्विंटल महाप्रसादी बंटेगी। शिवडोला समिति के सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार ने बताया कि 13 क्विंटल शकर, 50 किलो भांग, 50 किलो काजू, 50 किलो घी, 10 किलो इलाइची व 10 किलो काली मिर्ची से महाप्रसादी तैयार की गई है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!