Hindi NewsLocalMpRewaDead Body Of Elderly Woman Who Went Missing In The Middle Of The Night Was Found In The Highway
रीवा38 मिनट पहले
कॉपी लिंकसोहागी थाना क्षेत्र के महाकाल ढाबे का मामला, मृतका चाकघाट के बघेड़ी की है रहने वाली
रीवा जिले के सोहागी थाना अंतर्गत महाकाल ढाबे के पास एक बुजुर्ग महिला की लाश मिलने पर हड़कंप मच गया। सूत्रों की मानें तो डायल 100 के माध्यम से पुलिस के पास सूचना पहुंची थी। जानकारी के बाद सोहागी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहां घटना स्थल को सुरक्षित करने के बाद मृतका की शिनाख्ती के प्रयास शुरू किए।
जब सफलता नहीं मिली तो बुजुर्ग महिला की फोटो खींच कर आसपास के थानों को भेजी गई। साथ ही सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुपों में डालकर वायरल की गई। नजीतन तीन घंटे के भीतर मृतका का पति घटना स्थल पर पहुंचा। जिसने मृतका की पहचान रामकली केवट पति विश्वनाथ केवट (68) निवासी बघेड़ी थाना चाकघाट के रूप में की है।
ये है मामलासोहागी थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी ने बताया कि शुक्रवार की अल सुबह 5.30 बजे महाकाल ढाबे के सामने नेशनल हाईवे 30 में एक लाश मिलने की जानकारी थाने आई थी। जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पंचनामा कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्ट मार्टम के लिए त्योंथर अस्पताल भेजा गया। वहां मर्ग कायम कर पीएम उपरांत लाश परिजनों को सौंप दी गई है।
रात 11.30 बजे लापतामृतका के पति विश्वनाथ केवट ने बताया कि उसकी पत्नी 15 साल से मानसिक रूप से कमजोर है। गुरुवार की रात अचानक 11.30 बजे लापता हो गई थी। जिसकी शुक्रवार की सुबह 5.30 बजे लाश मिली है। मीडिया के माध्यम से 8 बजे सुबह हमको जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे। घटना स्थल से घर की दूरी डेढ़ किलोमीटर है। चर्चा है कि बीमारी के कारण महिला हाईवे में गिर गई और प्राण निकल गए है। वहीं पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके बाद मौत की असली वजह सामने आएगी।
खबरें और भी हैं…