Hindi NewsLocalMpChhindwaraA Moving Ceremony Took Place From The Small Market To The Big Pond, Anjuman Committee Welcomed In Azad Chowk
छिंदवाड़ा2 घंटे पहले
कॉपी लिंक
छिंदवाड़ा का प्रसिद्ध भुजलिया उत्सव पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मुख्य रूप से भुजलिया का चल समारोह छोटी बाजार से निकलकर विभिन्न मार्गो से होता हुआ बड़ा तालाब पहुंचा।
यहा पर भुजलिया विसर्जन के साथ ही समारोह का समापन किया गया। समारोह की खास बात यह रही कि इस बार भी यहां घोड़े पर सवार होकर आल्हा उदल की चतुरंगिणी सेना की झांकी भी निकाली गई जिसमें सभी को मोहित कर दिया।
वही जैसे ही यह चल समारोह आजाद चौक पहुंचा तो यहां मुस्लिम भाइयो द्वारा भुजलिया चल समारोह का स्वागत किया गया। इस भुजलिया उत्सव में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस प्रसाशन ने पुख्ता इंतजाम किये थे।
चतुरंगिणी सेना आकर्षण का केंद्र रही
जिले में कौमी एकता के रूप में प्रसिद्ध भुजलिया उत्सव समारोह इस वर्ष भी परंपरागत रूप से मनाया गया। सर्वप्रथम बड़ी माता मंदिर में पूजन उपरांत भुजलिया चल समारोह छोटी बाजार से प्रारंभ हुआ भुजलिया चल समारोह में राजा पृथ्वीराज आल्हा ऊदल रानी चंद्रावली सहित मामा माहिल की भव्य शोभायात्रा रथ में सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकली इसी जुलुस में आल्हा उदल की शौर्य गाथा गई जाती है।
कौमी एकता की मिशाल भुजलिया चल समारोह शहर के गोलगंज से होकर आजाद चौक पहुंचा यहा अंजुमन कमेटी मुस्लिम भाइयो द्वारा स्वागत किया गया। परंपरा के अनुसार और कौमी एकता की मिसाल बनी इस चल समारोह का भव्य स्वागत धूमधाम से किया गया। इस बार पंजाब के विश्व प्रसिद्ध अखाड़े के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कर्तव्य दिखाए। जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
भुजलिया चल समारोह आजाद चौक पुराना बैल बाजार होते हुए शहर के बड़ा तालाब पंहुचा । यहाँ भुजलिया चल समारोह का समापन हुआ भुजलिया उत्सव में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
मुस्तैद था पुलिस प्रशासन
इस उत्सव में कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसलिए पुलिस की जवान तैनात थे। जुलूस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था बनाने पुलिसकर्मी तैनात थे इसके अलावा मोबाइल वैन और त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष टीम तैनात रही हुड़दंगियों पर नजर रखने पुलिस ने पुलिसकर्मी तैनात थे ।.
खबरें और भी हैं…