नर्मदापुरमएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर।
नर्मदापुरम जिले के माखननगर और केसला में पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। रक्षाबंधन की मौत से दोनों ही घरों में खुशियां मातम में बदल गई। पहली घटना केसला से 16 किमी दूर कोटमी रयैत की है। 25 वर्षीय युवक छोटू पिता भगवान सिंह उइके निवासी कोटमी रैयत में खेत के पास गिट्टी खदान के पानी में नहाते समय डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। युवक अपने पिता खाना देने खेत गया था। लौटते वक्त वह खदान पर नहाने लगा। डूबने से उसकी मौत हो गई। डूबते हुए कुछ बच्चों ने देखा। खबर मिलने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उसकी तलाश कर पानी से बाहर निकाला। दूसरी घटना माखननगर के बगलोन गांव की है। 35 साल का युवक मनोहर पिता हरगोविंद जाटव (35)निवासी बगलोन मजदूरी कर अपने घर जा रहा था। घर से 200 मीटर खेत में स्थित बरसाती पानी के रपटे में पैर फिसल जाने से बह गया। गहरी तलैया में डूबने से उसकी मौत हो गई। दूसरे दिन सुबह उसका शव तलैया में मिला। दोनों ही घटनाओं में पानी में डूबने से मृत्यु हुई। दोनों ही परिवार में राखी के दिन मातम छा गया।
खबरें और भी हैं…