बदमाशों ने मायके जा रही बहन से गहने लूटे: भाई ने पीछा किया तो अपनी बाइक छोड़ दूसरी बाइक लूटकर हुए फरार

ग्वालियर20 मिनट पहले

कॉपी लिंकहस्तिनापुर क्षेत्र के जखारा गांव के पास बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने भाई के साथ मायके जा रही बहन पर झपट्टा मारकर 5 तोला सोने के गहने लूट लिए। - Dainik Bhaskar

हस्तिनापुर क्षेत्र के जखारा गांव के पास बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने भाई के साथ मायके जा रही बहन पर झपट्टा मारकर 5 तोला सोने के गहने लूट लिए।

हस्तिनापुर क्षेत्र के जखारा गांव के पास बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने भाई के साथ मायके जा रही बहन पर झपट्टा मारकर 5 तोला सोने के गहने लूट लिए। घटना के बाद भाई ने लुटेरों का अपनी बाइक से शोर मचाते हुए पीछा किया तब लुटेरे अपनी बिना नंबर की बाइक को छोड़कर भाग गए। इसके बाद बदमाशों ने जखारा की ओर आ रहे एक बाइक सवार को रोककर कट्टे की नोंक पर उसकी बाइक लूटी और फरार हो गए। पुलिस एक साथ दो लूट करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है।

थाना प्रभारी सुरजीत सिंह परमार ने बताया कि जखारा गांव के पास राजू पाल के साथ मायके जा रही बहन उर्मिला बाई पर बाइक सवार तीन बदमाश झपट्टा मारकर लगभग 5 तोला वजनी एक मंगलसूत्र, सोने की दो चेन लूट लिया। बदमाशों के पास एक कट्टे भी थे। राजू पाल अपनी बहन को खुरैरी से लेकर अपने गांव गुंधारा जा रहा था। राजू ने बहन के गहने लूट कर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों‌ का अपनी बाइक से शोर मचाते हुए पीछा किया और जखारा गांव के पास ग्रामीणों की मदद से बदमाशों को घेर लिया।

ग्रामीणों से घिर जाने पर बदमाश अपनी बिना नंबर की बाइक को छोड़कर कट्टे से गोली चलाते हुए भाग गए। बदमाशों ने कुछ दूर भागने के बाद जखारा गांव की ओर आ रहे नरेंद्र परिहार को कट्टे की नोंक पर रोककर उससे बाइक क्रमांक एमपी 07 एनपी 3316 लूट ली। बदमाशों ने ग्रामीणों‌ से घिरने पर व नरेंद्र परिहार से बाइक लूटने के दौरान कट्टे से गोलियां भी चलाईं। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी सुरजीत परमार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बदमाशों की तलाश करते हुए जंगल व हाइवे पर सर्चिंग की लेकिन बदमाश भिंड की और भाग गए।

लुटेरों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, तलाश जारी हैलुटेरों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। लुटेरे संभवत: भिंड के गोहद क्षेत्र के हैं। संदिग्ध बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। -राजेश दंडोतिया, एएसपी

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!