मेरी राखी शिवराज मामा के घर: मुख्यमंत्री कोविड बाल कल्याण योजना से जुड़े बच्चे CM के घर पहुंचे, साथ मनाया राखी का त्यौहार

Hindi NewsLocalMpSehoreChildren Associated With Chief Minister Kovid Child Welfare Scheme Reached CM’s House, Celebrated Rakhi Festival Together

सीहोर2 घंटे पहले

कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री “मेरी राखी शिवराज मामा के घर” मनाने मुख्यमंत्री निवास आए बच्चों से उनसे चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रेम, स्नेह और आत्मीयता का अद्भुत त्यौहार राखी हमें आश्वस्त करता है कि हम अकेले नहीं हैं। कोविड महामारी के दौरान कई बच्चों को माता-पिता अकेले छोड़ कर चले गए। पिछली दीवाली हमनें इन सब बच्चों के साथ मुख्यमंत्री निवास में मनाई थी। इस वर्ष हम राखी साथ मना रहे हैं। तुम्हारे मामा, राज्य सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आशीर्वाद आप सबके साथ है।

मेरा यह संकल्प है कि प्रदेश में हम अनाथ शब्द नहीं रहने देंगे। बच्चों आप अपने आप को कभी अकेला मत समझना। दुनिया में बहुत से महापुरूष ऐसे हुए हैं, जिन्होंने बचपन में ही अपने माता-पिता को खो दिया और कई कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। जीवन में कठिनाइयों का सामना करते हुए उपलब्धियाँ अर्जित की और अपना नाम, कार्य तथा विचार स्थापित किए।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना, बाल निकेतन, एसओएस ग्राम, आरुषि बालिका गृह, पश्चातवर्ती गृह और नित्य सेवा सोसायटी के बच्चे शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने इन बच्चों का लाड़-प्यार और आशीर्वाद के साथ स्वागत किया। मुख्यमंत्री निवास पधारे सभी बच्चों के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज था। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीहोर जिले से सचिन रैकवाल, अंजली रैकवाल, अभय रैकवाल, कायनात, रियान, शीबा खान, प्रिया मालवीय, अर्पित, नीरज, मनतशा खान, सिदरा एवं अनस शामिल हुए।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!