लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई: लोक सेवा गारंटी के दो केंद्र के संचालकों पर 30 हजार रुपए का जुर्माना

बालाघाट29 मिनट पहले

कॉपी लिंक

बालाघाट लोक सेवा केन्द्र लांजी के संचालक राजेन्द्र रामटेककर पर 10 हजार रुपए व खैरलांजी के संचालक मोहसीन खान पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। दोनों संचालकों को तीन दिनों के भीतर जुर्माने की राशि ई-गर्वेनेंस सोसायटी बालाघाट में जमा कर पावती प्रस्तुत करने कहा गया है।

विशेष जाति प्रमाण पत्र अभियान की समीक्षा के दौरान पाया गया कि लांजी के लोक सेवा केंद्र पर प्राप्त 10 हजार 820 आवेदनों से 6264 आवेदन ही पोर्टल पर दर्ज किए गए हैं और 4556 आवेदन लंबित है। इसी प्रकार खैरलांजी लोक सेवा केंद्र में जन शिक्षा केन्रोंन 2 से प्राप्त 6320 आवेदनों में से 3451 आवेदन ही पोर्टल पर दर्ज किए गए हैं और 2869 आवेदन लंबित है। इस लापरवाही के लिए लोक सेवा केन्द्र लांजी के संचालक राजेन्द्र रामटेककर पर 10 हजार रुपए व खैरलांजी के संचालक मोहसीन खान पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!