नरसिंहपुर13 मिनट पहले
कॉपी लिंक
नरसिंहपुर जिले की तीन नगर परिषदों में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। वहीं एक नगर परिषद में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष दोनों ही निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिन तीन नगर परिषद में चुनाव प्रक्रिया की गई उनमें चीचली, तेंदूखेड़ा, सांईखेड़ा नगर परिषद शामिल हैं तथा सालीचौका नगर परिषद में निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए।
यहां पर चारों नगर परिषदों में से तीन पर भाजपा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए वहीं एक नगर परिषद में कांग्रेस ने बाजी मारी। जानकारी अनुसार तेंदूखेड़ा नगर परिषद में भाजपा प्रत्याशी विष्णु शर्मा विजय घोषित हुए। इस नगर परिषद में 15 वार्डो में 10 भाजपा, 5 कांग्रेस के पार्षदों ने अपने मतों का प्रयोग किया। इसी प्रकार सांईखेड़ा नगर परिषद में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती स्वाति अग्रवाल अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुईं। इस नगर परिषद में 15 वार्डो में 10 पर भाजपा, 4 पर कांग्रेस व एक अन्य शामिल हैं। इसी प्रकार चीचली नगर परिषद में कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया यहां पर अध्यक्ष बबलू सिंघानिया कांग्रेस निर्वाचित हुए। इस नगर परिषद में 15 वार्डो में से 7 पर भाजपा और 7 पर कांग्रेस एवं 1 अन्य शामिल हैं। इसके अलावा नगर परिषद सालीचौका में निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया की गई यहां पर अध्यक्ष पद पर राकेश कैलाश सिलावट निर्विरोध चुने गए।
जिले की आठ नगरीय निकायों में से चीचली ने बचाई कांग्रेस की लाज 7 पर भाजपा का कब्जा
नरसिंहपुर जिले की चार नगर परिषदों और चार नगर पालिकाओं में अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव में नरसिंहपुर, गोटेगांव करेली, गाडरवारा एवं साईंखेड़ा सालीचौका, तेंदूखेड़ा में भाजपा का कब्जा रहा । जबकि नगर परिषद चीचली में कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया। चीचली में विधायक श्रीमती सुनीता पटेल की रणनीति बताई जा रही है।
इस चुनाव में भाजपा की गुटबाजी भी सामने आई। जहां गोटेगांव और सालीचौका में भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए । वहीं अन्य नगरीय निकायों के अध्यक्ष चुनाव में भाजपा के अनेक पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की जिसके चलते भाजपा के उम्मीदवारों को उनके पार्षद संख्या से कम मत मिले। जबकि करेली में गुटबाजी सड़क पर आई और करेली में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ विद्रोह हुआ इतना जरूर है कि भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार सुशीला ममार ही विजय रही । परंतु जीत हार का फैसला मात्र 1 वोट से हुआ।
खबरें और भी हैं…