आजादी का अमृत महोत्सव: आलीराजपुर में बोहरा समाज ने बैंड बाजे के साथ निकाली तिरंगा रैली, हर घर झंडा लगाने की अपील

Hindi NewsLocalMpAlirajpurIn Alirajpur, Bohra Society Took Out A Tricolor Rally With A Band, An Appeal To Put A Flag In Every House

आलीराजपुर34 मिनट पहले

कॉपी लिंक

आलीराजपुर में स्थानीय बोहरा समाज ने शनिवार को बोहरा बाखल मस्जिद से विशाल तिरंगा रैली निकाली। रैली में मोहम्मदी स्काउट बैंड के साथ एक कतार में चल रहे थे। सभी समाज जन कौमी लिबास में हाथ में तिरंगा लिए रैली में चल रहे थे और हर घर झंडा लगाने की अपील कर रहे थे।

रैली बोहरा समाज के आमिल साहब शैख़ हुजैफा भाई पाटन वाला के नेतृत्व में निकली, जिसमें समाज जन शामिल हुए। रैली नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई बोहरा बाखल में पुनः समापन हुई। समापन के बाद झंडावंदन किया गया। समाज जनों ने सामूहिक रुप से राष्ट्रगान किया। वहीं लोगों ने थाना प्रभारी शिवराम तरोले सहित पुलिस स्टाफ का स्वागत किया।

इस अवसर पर समाजजनों ने बताया की राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भारत की पहचान, मान और सम्मान है। यह लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर क्रांतिकारियों की याद दिलाता है। हम सभी भारतवासी हैं और राष्ट्रीय गरिमा से जुड़े इस तिरंगा अभियान में सभी मिलकर एक भाव के साथ शामिल हो सकते हैं। अपने घरों में तिरंगा फैलाकर देशभक्ति की भावना को और बेहतर तरीके से रख सकते हैं।

ये थे मौजूद

इस अवसर पर जनाब आमिल साहब शैख़ हुजैफा भाई पाटन वाला, शेख अब्देअली भाई मोटर वाला, मुल्ला हुजैफा भाई, शेख शब्बीर भाई मोटर वाला, शैख़ कासिम भाई मोटर वाला, मुल्ला शब्बर भाई मोटर वाला, बोहरा समाज की संस्थाए बुरहानी गार्ड्स, तोलोबा उल कुल्लियात इल मुमेनून, शबाब उल ईद इज जहाबी, दाना कमिटी, फैज़ुल मवाईद इल बुरहानिया, नजाफ़त कमिटी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!