उमरिया में सड़क हादसा: अनियंत्रित कार सड़क बने नाले में गिरी, तीन घायल, बच्चे सुरक्षित

उमरिया23 मिनट पहले

कॉपी लिंक

उमरिया जिले के ताला-उमरिया मार्ग में धमोखर बैरियर के पास एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे नाले में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार में 5 लोगों सवार थे, जिनमें से तीन घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

कार में बैठे बच्चे सुरक्षित

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मानपुर विकासखंड के सिंगुडी निवासी सीताराम पिता रामकृपाल सूर्यवंशी अपने परिजनों के साथ कार उमरिया जा रहे थे। घमोखर बैरियर के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे नाले में जा गिरी। कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। हालांकि साथ में बैठे बच्चे सुरक्षित है। सभी घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज शुरू कर दिया है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!