काम में लापरवाही करने वाले 240 बीएलओ को नोटिस: बीएलओ को गरुड़ एप पर मतदाताओं के आधार नम्बर करना था अपलोड

जबलपुर44 मिनट पहले

काम में लापरवाही करने वाले 240 बीएलओ को शासन ने नोटिस जारी किए हैं। बीएलओ को गरुड़ एप पर अपने-अपने मतदान केंद्र से संबंधित मतदाताओं के आधार नम्बर अपलोड करना था। ऐसे निर्देश निर्वाचन आयोग की ओर से पूर्व में दिए गए थे। लेकिन जिले के 240 बीएलओ ने अब तक आधार नंबर एकत्र करने का कार्य तक शुरू नहीं किया है। इसलिए इन बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी नोटिस में सभी को 24 घंटे के भीतर सबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी बीएलओ को करीब एक पखवाड़ा पहले इस दिशा में प्रयास शुरू करने के लिए कहा गया था। लेकिन इन्होंने सक्रियता नहीं दिखाई।

जिन बीएलओ को नोटिस दिए गए उनमें पाटन विधानसभा क्षेत्र के 61, जबलपुर पूर्व के 21, जबलपुर उत्तर के 6, जबलपुर केंट के 19, जबलपुर पश्चिम के 33, पनागर के 86 और सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के 14 बीएलओ शामिल है। कारण बताओ नोटिस का समय पर और संतोष जनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर इन बीएलओ को निर्वाचन कार्य में लापरवाही और उदासीनता बरतने के आरोप में मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण वर्गीकरण एवं नियंत्रण अधिनियम के तहत एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!