खराब सड़क के कारण गांव से दूर छोड़ने पड़े वाहन: जहां सीएम मनाएंगे अमृत महोत्सव, वहां कलेक्टर-आईजी ट्रैक्टर से पहुंचे

भोपाल20 मिनट पहले

कॉपी लिंककलेक्टर अविनाश लवानिया व आईजी इरशाद वली ट्रैक्टर से पहुंचे। - Dainik Bhaskar

कलेक्टर अविनाश लवानिया व आईजी इरशाद वली ट्रैक्टर से पहुंचे।

भोपाल से सटे बैरसिया ब्लॉक के कढ़ैया चंवर गांव में 15 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमृत महोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया, आईजी इरशाद वली और एसपी देहात किरण लता केरकट्टा मौके पर पहुंचे तो खराब सड़क के कारण उनको अपनी गाड़ियां गांव के पास खड़ी करनी पड़ीं। इसके बाद का सफर तीनों ने ट्रैक्टर और जेसीबी पर बैठकर तय किया।

अफसरों का कहना है कि बारिश की वजह से सड़क पर कीचड़ हो गया है। चार दिन पहले इसी गांव में प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास उमाकांत उमराव भी दौरा कर चुके हैं। स्थान तय होने के बाद गांव में तालाब तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से सड़क की मांग कर कर रहे थे। अब 15 अगस्त को गांव में बन रहे अमृत सरोवर का उद्घाटन करने सीएम आएंगे और यहां झंडा वंदन भी करेंगे।

सबसे अच्छा सरोवर यहां-भोपाल जिले में अमृत सरोवर स्कीम के तहत कुल 75 तालाबों का निर्माण होना है। 23 का निर्माण कार्य चल रहा है। सभी पर झंडावंदन होना है। इनमें से किसी एक पर सीएम का कार्यक्रम होना था। कढ़ैया चंवर को इसलिए चुना गया, क्योंकि यहां का सरोवर सबसे बड़ा और फॉरेस्ट से घिरा है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!