घर बैठे देखिए विभाजन विभीषिका: वीडियो से जानिए आजादी की पूरी कहानी, पूरी प्रदर्शनी देखिए यहां…

इंदौर13 मिनट पहले

इंदौर में विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी लगी है। जिसमें भारत-पाकिस्तान के विभाजन के वक्त की कई बातों को पोस्टर के माध्यम से दर्शाया गया है। कई पोस्टर इस प्रदर्शनी में लगाए है। आप अगर वहां नहीं जा पा रहे है तो दैनिक भास्कर आपके लिए घर बैठे विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी लेकर आया है। इस प्रदर्शनी में रेल गाड़ियों के ऊपर बैठकर पलायन से लेकर 4 जून को आयोजित लॉर्ड माउंटबेटन की प्रेस कॉन्फ्रेंस और द्वितीय विश्वयुद्ध की तबाही के समान ध्वस्त किए जाने के बाद लाहोर का नाटा बाजार सहित अमृतसर की ध्वस्त इमारतों को भी दिखाया गया है।

ये है प्रदर्शनी में…

नि:शुल्क प्रदर्शनी यहां लगी है…

डाक विभाग ने जीपीओ पोस्ट ऑफिस में विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी लगाई है। यह प्रदर्शनी आगामी 14 अगस्त तक के लिए यहां लगी है। अगर आप प्रदर्शनी देखना चाहते है तो यहां जाकर विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी देख सकते है। यह पूरी तरह नि:शुल्क है। यह प्रदर्शनी लगाने की मुख्य वजह नई पीढ़ी को यह बताना है कि हमें आजादी किस तरह मिली।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!