सीहोरएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
शहर के सैंकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के तत्वाधान में नशा मुक्त अभियान-नशे से आजादी कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को शहर के एक निजी विद्यालय में नशे की रोकथाम को लेकर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्य बबिता गुप्ता सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद थे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए केन्द्र के संचालक राहुल सिंह ने बताया कि नशा मुक्त अभियान-नशे से आजादी कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक एक दर्जन से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। इसमें प्रमुख रूप से शासकीय कन्या महाविद्यालय द्वारा रैली निकालकर, केन्द्र में नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, संकल्प और शपथ ग्रहण समारोह आदि शामिल है, आगामी दिनों में खेल कूद प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों के द्वारा नशे की रोकथाम को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथि के रूप में मौजूद जिला संस्कार मंच के अध्यक्ष दिलीप गुर्जर ने कहा कि हमें नशा नहीं करना चाहिए, क्योंकि नशा करने से व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक शांति क्षीण होती है। उन्होंने कहा कि नशा हमारे शरीर के अंगों को प्रभावित करता है, इसलिए हमें नशा करने वाले व्यक्ति को नशे से होने वाली क्षति के प्रति जागरूक करना चाहिए। युवा ही राष्ट्र का भविष्य है। युवाओं को नशे की लत से दूर रहना चाहिए, तभी उनका एवं राष्ट्र का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। युवा ही राष्ट्र के कर्णधार हैं। नशे की लत के कारण युवा अपराध की तरफ बढ़ रहा है, इस पर अंकुश लगना राष्ट्र एवं समाज के हित में है। उन्होंने कहा कि केन्द्र के द्वारा नशा मुक्त अभियान-नशे से आजादी कार्यक्रम के अंतर्गत जो कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वह सराहनीय है। इस दौरान संकल्प वृद्धाश्रम की ओर से राकेश शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने भी विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया।
खबरें और भी हैं…