नाले में बहा युवक, झाड़ियों ने बचाई जान: बाइक से रपटा पार करने में हुआ हादसा, पुलिस ने की यह अपील

छतरपुर38 मिनट पहले

छतरपुर के लवकुश नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुढ़ा खुर्द गांव के पास नाले में उफान के चलते नाले का रपटा पार करते हुए बाइक सवार युवक बाइक सहित नाले में बह गया। गनीमत रही कि युवक कुछ दूर बहकर झाड़ी नुमा पेड़ के सहारे रुक गया। मामले की जानकारी जैसे ही गुड़ा खुर्द गांव के लोगों को लगी तो ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, वहीं गांव के ही कुछ युवकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना नाले में कूदकर कड़ी मशक्कत के बाद नाले में बहे युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया।

दरअसल उत्तर प्रदेश के पलका गांव का निवासी अरविंद अहिरवार अपने बुआ फूफा के यहां राखी मनाने के लिए गुढ़ा कला गांव जा रहा था। तभी नाले का रपटे पर पानी उफान पर था लेकिन इसके बावजूद युवक बाइक से नाला पार करने लगा, तभी बाइक अनियंत्रित हो गई और युवा नाले में बाइक सहित गिरकर बहने लगा। मामले की जानकारी लगने पर तमाम ग्रामीण मौके पर गए पुलिस को भी सूचना दी गई लेकिन, इसके पहले गांव के ही सुनील बंसल रामबाबू बंसल और राजू खान ने तेज बहाव होने के बावजूद नाले में कूदकर रस्सी के सहारे कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल बाहर निकाल दिया।

फिलहाल नाले में पानी अधिक होने के कारण युवक की बाइक नहीं निकल सकी है, वहीं घटना का शिकार हुए युवक ने उसे बचाने वाले नौजवानों और ग्रामीणों का धन्यवाद किया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची लवकुश नगर पुलिस ने लोगों से पानी अधिक होने पर रपटा पार न करने की अपील की है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!