Hindi NewsLocalMpSatnaHe Breathed His Last At The Age Of 97, Cremated On Sunday; Was Admitted In Rewa’s Hospital
सतना17 मिनट पहले
कॉपी लिंक
विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और मप्र शासन के पूर्व उद्योग मंत्री डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह के पिता शिवमोहन सिंह का शनिवार को निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर से अमरपाटन-सतना समेत विंध्य अंचल में शोक की लहर दौड़ गई है।
97वें साल की उम्र में ली अंतिम सांस
प्रदेश के सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और अमरपाटन क्षेत्र के पूर्व विधायक शिवमोहन सिंह ने शनिवार की शाम रीवा के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे 97वें वर्ष के थे। उन्हें अस्पताल में वैंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। शिवमोहन सिंह विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह के पिता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के नाना थे।
शिवमोहन सिंह एक कुशल प्रशासक, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी तथा जनसेवक थे। शासकीय सेवा से रिटायर होने के बाद उन्होंने एक दफे विधानसभा चुनाव लड़ कर जीत हासिल की, लेकिन राजनीति उनका मिजाज नहीं था लिहाजा उन्होंने अपने सफलतम कार्यकाल के बाद उधर मुड़ कर नहीं देखा। अविभाजित मप्र के डीजीपी रहे शिवमोहन सिंह के चाहने वाले मप्र ही नहीं छत्तीसगढ़ में भी कम नही हैं।
रविवार को होगा अंतिम संस्कार
पूर्व विधायक शिवमोहन सिंह के निधन की खबर मिलते ही उनके रीवा स्थित निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ लग गई। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राहुल ने भी वहां पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उनके पार्थिव शरीर को अभी रीवा स्थित निवास पर ही रखा गया है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार रविवार को सुबह 11 बजे बिहारी बाग प्रताप गढ़ी कोठी जुड़मनिया अमरपाटन में होगा।
खबरें और भी हैं…