बडकुही में युवक को सिर पीठ में मारा चाकू: पैसे के लेनदेन को लेकर युवक पर किया जानलेवा हमला, पुलिस कर रही मामले की जांच

छिंदवाड़ा3 घंटे पहले

कॉपी लिंक

बडकुही में पैसों के लेन देन को लेकर शनिवार को विवाद हुआ। बाईक से आए कुछ लोगों ने एक युवक को घेरकर चाकू से हमला कर दिया। युवक को सिर और पीठ में चोटे आई है। परासिया अस्पताल में उसका उपचार किया गया। घायल युवक विशाल ने बताया कि वह बडकुही में रहता है। उसने गांव के सोनू नाम के युवक से कुछ रुपए उधार लिए थे। उसको रुपए वापस कर दिए गए थे।

लेकिन सोनू बार बार पैसों की मांग कर रहा था। आज वह सडक से जा रहा था। इसी दौरान एसबीआई के सामने सोनू बाईक पर तीन चार लडकों के साथ आया और गाडी में रखा चाकू निकालकर उसके पीठ में मारा।

फिर उसके सिर में चाकू से हमला कर दिया। बडकुही चौकी प्रभारी राघवेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मामला कायम किया गया है। युवक का मुलाहजा कराया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!