बारिश में खड़े होकर भीगे कलेक्टर-एसपी, VIDEO: डांस की रिहर्सल में आया बारिश, कलेक्टर-एसपी ने खुद भीग आदिवासी बच्चों का बढ़ाया उत्साह

नर्मदापुरमएक घंटा पहले

नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह सरल, सहज और संवेदनशील प्रशासनिक अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। विशेषकर बच्चों के लिए उनका स्नेह जग जाहिर हैं। ऐसा ही उदाहरण शनिवार को फिर दिखाई दिया। अवसर था स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल एकलव्य स्कूल के जनजाति बच्चें अपने नृत्य की प्रस्तुति दे रहे थे, तब अचानक तेज बारिश होने लगी। बच्चों को भीगता देख कलेक्टर सिंह एवं एसपी डॉ. गुरकरन तुरंत स्टेज पर लगे पंडाल से बाहर आ गए और बारिश में खड़े रहकर बच्चों के नृत्य की प्रस्तुति देखी। कलेक्टर-एसपी की जोड़ी ने बारिश में खुद भीगकर बच्चों का उनका उत्साह बढ़ाया। कलेक्टर सिंह ने एकलव्य स्कूल की नृत्य प्रस्तुति की सराहना भी की गई। 15 अगस्त को डांस की प्रस्तुति होगी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!