सास पर भारी बहू, VIDEO वायरल…: सास को धक्का देकर बहू बोली-मार डालूंगी, सास ने कहा प्रॉपर्टी के लिए दुश्मन बन गई है


Hindi NewsLocalMpGwaliorI Will Kill The Daughter in law By Pushing The Mother in law, The Mother in law Said That She Has Become An Enemy For The Property.

ग्वालियर30 मिनट पहले

सास ने पुलिस अफसरों से की शिकायत

ग्वालियर में एक बुजुर्ग सास को बहू के द्वारा धक्का देकर मारपीट का VIDEO सोशल मीडिया पर सामने आया है। VIDEO में बहू सास को धमका रही है और गाली गलौच भी कर रही है। यह घटना तीन दिन पहले फालका बाजार हनुमान नगर की है। 75 वर्षीय पीड़ित सास ने मामले की शिकायत पुलिस कप्तान से की है। साथ ही बहू से जान को खतरा बताया है। सास का कहना है कि बहू प्रॉपर्टी के लिए उसकी जान की दुश्मन बन गई है। बुजुर्ग सास ने एसपी को शिकायत कर बताया है कि उसकी बड़ी बहू उसकी प्रॉपर्टी अपने नाम कराने के लिए धमकाती है।

मना करने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देती है। जब बेटे को उसके बारे में बताएं तो बेटा भी बोलता है कि जब तक तुम मकान हमारे नाम नहीं करोगी तब तक तुम्हारे साथ ऐसे ही मारपीट की जाएगी। फिलहाल एसपी ने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर थाना प्रभारी को बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं।यह है पूरा मामलाग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के पालिका बाजार गली नंबर 3 में रहने वाली 75 वर्षीय मुन्नी देवी वर्मा प्रॉपर्टी बहू के नाम न कराने के लिए बहू की आए दिन की मारपीट होने से परेशान होकर रोती गिड़गिड़ाती एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। बुजुर्ग महिला मुन्नी देवी ने एसपी अमित सांघी को अपनी पीड़ा का दर्द बताते हुए एसपी से कहा है कि उसकी बड़ी बहू ममता वर्मा उसकी प्रॉपर्टी अपने नाम कराने के लिए जबरदस्ती घर में घुसकर आए दिन धमकाती है । उसके मना करने पर उसे जमीन पर पटक कर बेरहमी से पिटती भी है। बुजुर्ग का कहना है कि उसने जिस मकान को पैसे देकर खरीदा था उसमें से आधा हिस्सा मैं पहले ही अपने बड़े बेटे सुरेंद्र वर्मा और उसकी पत्नी ममता के नाम कर चुकी हैं।, लेकिन उनकी बहू ममता उनके हिस्से के बचे आधे मकान को भी अपने नाम कराने की कहती है। जब मैं उसकी शिकायत करने की कहती हूं तो वह मुझे जान से मारने की धमकी देती है।बुजुर्ग सास की आपबीती8 अगस्त 2022 को रात के करीब 8:00 बजे भी मेरी बहू ममता मेरे घर में घुस आई और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मुझे धमकाने लगी, इतना ही नहीं मुझे धक्का देकर जमीन पर पटक कर मारा। जिसका एक VIDEO मेरे भतीजे ने अपने मोबाइल में बना लिया। फिलहाल एसपी ने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर संबंधित थाना प्रभारी को बहू के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। थाना प्रभारी ने बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!