छतरपुर19 मिनट पहले
कॉपी लिंक
छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस आदेश से मदिरा का क्रय विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिससे देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों और एकल समूह के देशी एवं विदेशी मदिरा की सभी फुटकर दुकानों सहित थोक विक्रय केन्द्र, वाईन शॉप, देशी एवं विदेशी मदिरा भाण्डागार बंद रहेंगे। छतरपुर जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम में छतरपुर जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ध्वजारोहण करेंगे।
कलेक्टर के निर्देशन एवं एनसीसी के नेतृत्व में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में निकाली गई तिरंगा यात्रा। सभी से अपील करते हुए हर घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया गया। यह यात्रा डिग्री कॉलेज नौगांव से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से गुजरी। इसी क्रम में ग्राम गर्रौली में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई।
जिले के स्कूलों में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकली गई। लोगों से अपील करते हुए हर घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया गया।
खबरें और भी हैं…