Hindi NewsLocalMpShajapurIn The Police Line, The SP Hoisted The Highest Tricolor Of The District, Formed A Human Chain Of 75 Points
शाजापुर26 मिनट पहले
कॉपी लिंक
पुलिस लाइन में फहराया 75 फीट ऊंचा तिरंगा व 75 अंकों की मानव शृंखला। इनसेट ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी।
स्थानीय पुलिस लाइन में शनिवार को 75 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया। पुलिस व एनसीसी के जवानों ने 75 अंक की मानव शृंखला बनाई। सबसे ऊंचा ध्वज फहराने पर कलेक्टर ने एसपी काे शुभकामनाएं दी। एसपी ने अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की सराहना की। इस दाैरान जिले के कई आला अधिकारी उपस्थित रहे। शहर की पुलिस लाइन में एसपी जगदीश डावर ने जिले का सबसे ऊंचा ध्वज फहराया। इसकी उंचाई 75 फीट है। कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा पुलिस लाइन का यह ध्वज जिले का सबसे ऊंचा ध्वज है।
उन्होंने कहा हर घर तिरंगा अभियान में 75 पुलिस जवानों द्वारा निकाली गई बाइक रैली से प्रेरित होकर जिले में विभिन्न संगठन, समुदाय व स्थानीय लाेगाें ने अधिक से अधिक संख्या में शामिल हाेकर तिरंगा यात्रा निकाली। जिलेभर में निकाली जा रही रैली स्वत: स्फूर्त है। इसके लिए उन्हें किसी तरह के निर्देश नहीं दिए गए थे। सभी नागरिक अपने-अपने घरों पर 15 अगस्त तक ध्वज अवश्य फहराएं। 15 की शाम ध्वज को सम्मानपूर्वक उतारकर सुरक्षित रखें।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर जिपं सीईओ मिशा सिंह, एडीएम मंजूषा विक्रांत राय, एसपी टीएस बघेल, एसडीएम शैली कनाश, एसडीओपी दीपा डोडवे, डीएसपी संदीप मालवीय, जेलर जीएस गौतम, होमगार्ड कमांडेंट विक्रम सिंह मालवीय, पीआईयू कार्यपालन यंत्री कोमल भूतड़ा, चाइल्ड लाइन अधिकारी सीमा शर्मा सहित पुलिस निरीक्षक, एनसीसी कैडेट्स व पुलिस जवान उपस्थित रहे। संचालन हेमंत दुबे ने किया।
खबरें और भी हैं…