Hindi NewsLocalMpKhandwaIndira Sagar Dam Lit Up With Tricolor Lights From One End To The Other, Power Generation At Full Capacity
खंडवा16 मिनट पहले
इंदिरा सागर बांध पर देशभक्ति का रंग।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। रैलियां निकाली जा रही है। लोगों को घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी के तहत इंदिरा सागर बांध को भी तिरंगी रोशनी से आकर्षक सजाया गया है। दूर से ही यह बांध लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है। रात्रि के समय आसपास के लोग यहां पहुंचकर आनंद ले रहे है। इस बार अच्छी बारिश के कारण बांध पूरी क्षमता से भरा हुआ है। जिसके कारण सभी टरबाइन चलाकर पूरी क्षमता से बिजली उत्पादन किया जा रहा है।
खबरें और भी हैं…