तिरंगे के रंग में नहाया शहर…: आजादी के अमृत महोत्सव के लिए रंग बिरंगी रोशनियों से सजा ग्वालियर

ग्वालियरएक घंटा पहले

शहर की सीमाएं सील, जवान तैनात

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के लिए ग्वालियर रंग बिरंगी रोशनी में नहा गया है। ऐतिहासिक व हेरीटेज इमारतों के तिरंगे की रोशनी से सजाया गया है। महाराज बाड़ा, मोतीमहल, स्मार्ट सिटी भवन, रेलवे स्टेशन के ऐतिहासिक भवन को तिरंग की रोशनी में जगमग हो गए हैं।

सोमवार को 15 अगस्त पर एसएएफ मैदान पर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट मुख्यमंत्री के नाम संदेश का वाचन करेंगे और ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद परेड़ की सलामी लेंगे। आजादी की 75वीं वर्षगांठ को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने शहर को विशेष सुरक्षा में रखा है। शहर की सीमाएं सील कर दी गई हैं और हर आने जाने वाले से पूछताछ की जा रही है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड़ रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक चेकिंग कर रहा है।

फसाड़ लाइट्स से रोशन है शहर की इमारतें

– आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान को लेकर शहर रंग बिरंगी रोशनी से जगमग है। शहर की इमारतों को तिरंग की रोशनी से सजाया गया है।इसके आलाला फसाड़ लाइट्स से शहर की अन्य सरकारी दफ्तर, इमारत व बैंक ऑफिसों को रोशन किया गया है। ग्वालियर किले पर भी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे के रंग की रोशनी की थीम रखी गई है।

सीमाए की सील, नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू

स्वतंत्रता दिवस का जश्न शांतिपूर्ण ढंग से मन सके इसके लिए शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया है और रातभर पुलिस गश्त करते हुए वाहनों की तलाशी ले रही है। पुलिस अधिकारियों ने चेकिंग को चेक किया। रात्रि गश्त में निकले अफसरों और जवानों ने शहर की सड़कों पर घूमते हुए वाहनों की तलाशी ली और गलियों में पहुंचकर चेकिंग की। बम डिस्पोजल दस्ते ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित सार्वजनिक स्थालोंं की तलाशी ली। जवान और अफसर संदिग्ध नजर आने वाले की जांच कर रहे हंै। रात 10 बजे से ही पुलिस ने शहर की नाकेबंदी कर दी और शहर की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की बारीकी से तलाशी ली जा रही थी जिससे कोई भी बदमाश शहर में प्रवेश नहीं कर सके। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 700 जवानों की तैनाती की गई है। चौराहों से लेकर तंग गलियों में पुलिस के जवान बेरिकेड्स लगाकर वाहनों की तलाशी ले रहे हैं।

BDS ने स्टेशन, बस स्टैंड पर चेकिंग

बीते कुछ दिन में स्टेशन व ट्रेन में बम होने की अफवाह के बाद से BDS (बम डिस्पोजल स्क्वॉड़) व स्निफर डॉग स्क्वॉड़ भी अलर्ट है। बम डिस्पोजल दस्ता व डॉग स्क्वाड ने रात से ही शहरभर में घूमते हुए तलाशी लेना शुरू कर दिया। सबसे पहले बम डिस्पोजल दस्ता रेलवे स्टेशन पहुंचा और आने-जाने वाले यात्रियों के सामान की तलाशी ली। इसके बाद दस्ता बस स्टैंड पहुंचा और यहां पर भी चेकिंग अभियान चलाया।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!