पसंद काे महत्व मिला: भाजपा की बैठक में विधायकाें की पसंद काे मिला महत्व, ज्यादातर नाम तय; एक-दाे पर अब भी सस्पेंस

Hindi NewsLocalMpIndoreIn The BJP Meeting, The Choice Of MLAs Got Importance, Most Of The Names Decided; Still Suspense On One Or The Other

इंदौर2 मिनट पहले

कॉपी लिंकइस बार तीन नंबर से दाे पार्षदाें काे एमआईसी में लाने के लिए विजयवर्गीय खेमा जाेर लगा रहा - Dainik Bhaskar

इस बार तीन नंबर से दाे पार्षदाें काे एमआईसी में लाने के लिए विजयवर्गीय खेमा जाेर लगा रहा

राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपनी सहमति दे दीप्रभारी मंत्री नराेत्तम मिश्रा और प्रदेश महामंत्री व संभागीय प्रभारी भगवानदास सबनानी की मुहर का इंतजार

एमआईसी सदस्याें के चयन काे लेकर भाजपा की एक अहम बैठक रविवार काे पार्टी कार्यालय पर हुई। इसमें सभी विधायकाें के साथ सांसद व नगर अध्यक्ष माैजूद रहे। इस दाैरान ज्यादातर नामाें पर सहमति बन गई। सिर्फ 1 या दाे नामाें पर सस्पेंस बरकरार है। जानकारी अनुसार 16 अगस्त की शाम तक पार्टी एमआईसी की घाेषणा कर सकती है। हालांकि प्रभारी मंत्री नराेत्तम मिश्रा और प्रदेश महामंत्री व संभागीय प्रभारी भगवानदास सबनानी की मुहर का इंतजार है। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपनी सहमति दे दी है।

इस बार भी विधानसभा तीन और राऊ से एक-एक नाम तय किया गया है, जबकि बाकी सभी विधासनभा से दाे-दाे नामाें पर सहमति बनी है। जाे नाम लगभग तय हैं, उनमें विधानसभा एक से अश्विनी शुक्ल, दाे से राजेंद्र राठाैर, चार से कमल लढ्ढा, पांच से राजेश उदावत, राऊ से अभिषेक शर्मा शामिल हैं, जबकि तीन नंबर से मनीष शर्मा मामा का नाम भी लगभग तय है। हालांकि इस बार तीन नंबर से दाे पार्षदाें काे एमआईसी में लाने के लिए विजयवर्गीय खेमा जाेर लगा रहा है। दूसरा नाम गजानंद गावड़े का भी है। बैठक में इंदाैर जिले के प्रभारी तेगबहादुर सिंह, सांसद शंकर लालवानी विधायक रमेश मेंदाेला, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गाैड़, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, आकाश विजयवर्गीय, मधु वर्मा और नगर अध्यक्ष गाैरव रणदिवे माैजूद थे।

16 अगस्त तक घोषित हो सकते हैं नाम

विधायकाें ने अपनी तरफ से नाम साैंप दिए हैं, लेकिन कुछ नाम पर सांसद व मंत्री का पेंच है। हालांकि बैठक में लगभग सभी नामाें पर सहमति बन गई है, लेकिन अंतिम समय में काेई भी नाम कट सकता है। 1 नंबर में दूसरा नाम निरंजन सिंह चाैहान का तय है, लेकिन मंत्री उषा ठाकुर की तरफ से अब भी पराग काैशल काे लेकर प्रयास जारी है। 2 नंबर में दूसरा नाम सुरेश कुरवाड़े का है, लेकिन पूजा पाटीदार का नाम भी दाैड़ में है। 4 नंबर से दूसरा नाम सासंद काेटे से कंचन गिदवानी का है, लेकिन गाैड़ खेमे से एक नाम राकेश जैन का भी चलाया गया है। 5 नंबर से दूसरा नाम नंदू पहाड़िया का है, लेकिन यहां प्रणव मंडल और महेश बसवाल के लिए भी लॉबिंग चल रही है। राऊ में ओमप्रकाशआर्य का नाम भी अंतिम समय तक चर्चा में रह सकता है, क्याेंकि उनके नाम पर जीतू जिराती व वर्मा दाेनाें की ना नहीं हुई है। अब सभी नाम 16 अगस्त तक फाइनल हाे जाएंगे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!