छिंदवाड़ा31 मिनट पहले
कॉपी लिंक
ब्रह्म समाज द्वारा छिंदवाड़ा जिले के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों का अभिनंदन कार्यक्रम स्थानीय मिश्रा कॉलोनी स्थित समाज के भवन में किया गया । समाज के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंशुल शुक्ला ने बताया कि समाज द्वारा सभी नवनिर्वाचित पार्षद का अभिनंदन किया गया जिसमें जिले के सभी नगर निगम नगर परिषद नगर पालिका में ब्राह्मण समाज के नवनिर्वाचित पार्षदों का अभिनंदन किया गया।
इनका किया गया सम्मान
छिंदवाड़ा से विजय पांडे , प्रमोद शर्मा, श्री राम शर्मा , नीतू राकेश शर्मा (चांदामेटा), प्रीति नितिन तिवारी (अमरवाड़ा) , अशोक कुमार मिश्रा (रोहना खुर्द) है । कार्यक्रम में सभी पार्षदों को शॉल श्रीफल एवं मोमेंटो दिया गया । अभिनंदन कार्यक्रम पश्चात सभी सामाजिक गणों को स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों में तिरंगा ध्वज लगाने के लिए कहा गया ।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर समाज के जय शंकर शुक्ला , आर एस मिश्रा ,नंदकिशोर तिवारी , एस पी तिवारी , चंद्रभूषण दुबे , नीरजा वाजपेयी , नीता मिश्रा , अनीता तिवारी ,अंजना त्रिपाठी , अनुराधा त्रिपाठी , विभूति दुबे , पारुल पांडे , ममता तिवारी , नीलिमा शर्मा , संदीप अग्निहोत्री , नीतिन उपाध्याय , अर्पित नायक , जित्तू पुरोहित , सुधीर शर्मा ,बबला तिवारी ,ऋषभ स्थापक , राजा दुबे , रूपेश परसाई , दीपक वाजपेयी , विशाल शर्मा , राकेश दुबे , रोहित द्विवेदी आदि बड़ी संख्या में सामाजिक बन्धु उपस्थित थे ।
खबरें और भी हैं…