शैलेंद्र राजपूत बने अध्यक्ष: विदिशा में हिंदू उत्सव समिति का चुनाव हुआ

विदिशा33 मिनट पहले

कॉपी लिंक

सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति के द्विवार्षिक चुनाव आज संपन्न हुए 3 प्रत्याशी चुनावी समर में थे जिनमें शैलेंद्र सिंह राजपूत विजय दीक्षित और सुनील त्रिवेदी आमने सामने से 2166 कुल मतदाता इसमें वोट डालने के लिए पात्र थे। जिनमें से 1804 वोट डाले गए। शैलेंद्र राजपूत को 978 वोट विजय दीक्षित को 804 वोट और सुनील त्रिवेदी को 13 वोट मिले 9 बोर्ड रिजल्ट हुए शैलेंद्र राजपूत 174 वोटों से विजयी रहे।

जीत के बाद शैलेंद्र ने कहा कि वे सभी सदस्यों के साथ मिलकर हिंदू उत्सव समिति के बायलॉज के हिसाब से काम करेंगे। निर्वाचन कार्य कार्य शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा कराया गया था। निर्वाचन अधिकारी संतोष वर्मा और प्रवीण अवश्य बनाए गए थे। विजय श्रीवास्तव ने इस संबंध में जानकारी दी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!