हर घर तिरंगा अभियान: चंबल में स्टीमर बोट से लहराया तिरंगा, बूढ़ा में किसान संघ की ट्रेक्टर से तिरंगा रैली

मंदसौर38 मिनट पहले

देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर जिले भर में तिरंगा यात्राएं निकली जा रही है । 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में राष्ट्रध्वज के प्रति लोगो को प्रेरित कर इसके सम्मान और देश प्रेम की भावना जागृत करना है । हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहर सहित जिले में अलग अलग संगठनों शासकीय विभागों के द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है।

चम्बल में लहराया तिरंगा किसानों ने ट्रेक्टर से निकाली तिरंगा रैली

हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैलियों को आयोजन किया जा रहा है । बसई पुल के निकट चम्बल नदी में स्टीमर बोट से नदी ने तिरंगा रैली निकाली गई । इस साथ कई नाव के सहारे निकली रैली से नदी के बीच तिरंगे की।सुंदरता ने मन मोह लिया ग्राम बूढ़ा में किसान संगठनों ने ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर रैली निकाली । गांव में एक साथ सेकड़ो ट्रेक्टर राष्ट्रध्वज के साथ शामिल हुए । इसके साथ ही अलग अलग क्षेत्रो में सामूहिक और तिरंगा बाइक रैली के आयोजन किये जा रहे है ।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!