खरगोनएक घंटा पहले
आपसी विवाद में हुई मारपीट में घायल की इलाज के दौरान मौत के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने सोमवार शाम को खंडवा- खरगोन रोड़ पर चक्काजाम कर दिया। यह मामला खरगोन के भीकनगांव थाना क्षेत्र के भातलपुरा गांव का है। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने दोषीयों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर चक्कजाम किया और सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले की सूचना लगते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी बल के साथ मौके पर पहुंचे।
तहसीलदार डॉ. निधि वर्मा खंडवा-खरगोन रोड़ पर भातलपुरा गांव में चक्काजाम की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि 9 अगस्त को पड़ोसियों में आपसी विवाद और मारपीट हो गई थी। इस घटना में घायल श्यामलाल को इन्दौर रैफर किया गया था। जहां उपचार के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण ओर गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर कर नारेबाजी की और चक्कजाम कर दिया। तहसीलदार वर्मा और पुलिस अधिकारियों की समझाईश के बाद ग्रामीण मार्ग से हटे। करीब एक घंटा ग्रामीणों ने रोड़ पर चक्कजाम जाम किया। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार भी लग गई थी।
चार पुरुष और एक महिला को किया गिरफ्तार
तहसीलदार डॉ. वर्मा ने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति की मौत के बाद आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना के बाद पुलिस ने चार पुरुष सहित एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
खबरें और भी हैं…