महाकाल की पांचवी सवारी आज: पांच स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देंगे महाकाल, पालकी में भगवान श्रीचन्द्रमोलेश्वर विराजित रहेंगे

Hindi NewsLocalMpUjjainMahakal Will Give Darshan To His Devotees In Five Forms, Lord Shri Chandramoleshwar Will Remain Seated In The Palanquin.

उज्जैनएक घंटा पहले

कॉपी लिंक

उज्जैन श्री महाकालेश्वर भगवान की श्रावण-भादों माह में निकलने वाली सवारी के क्रम में पांचवी सवारी सोमवार सायं 04ः00 बजे निकलेगी। सवारी में रजत जड़ित पालकी में भगवान श्री महाकाल श्री चन्द्रमोलीश्वर स्वरूप में विराजित रहेंगे और हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड रथ पर श्री शिव तांडव प्रतिमा, नंदी रथ पर श्री उमा महेश जी के मुखारविंद, डोल रथ पर श्री होलकर स्टेट का मुखारविंद विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

भगवान श्री महाकाल की सोमवार 15 अगस्त को सवारी निकलेगी, श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में विधिवत भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर का पूजन-अर्चन होने के पश्चात अपनी प्रजा के हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के द्वारा पालकी में विराजित भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर को सलामी देंगे। उसके पश्चात परंपरागत मार्ग से होते हुए सवारी क्षिप्रा तट रामघाट पहुचेगी। जहॉ पर भगवान महाकाल का क्षिप्रा के जल से अभिषेक एवं पूजा-अर्चन की जावेगी। पूजन-अर्चन के बाद सवारी निर्धारति मार्गों से होते हुए पुनः श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!