भोपाल29 मिनट पहले
कॉपी लिंक
नई बिल्डिंग में तिरंगे सी रोशनी
निर्माण एजेंसी पीआईयू होगी, जबकि निर्माण करने वाली फर्म टेंडर से तय होगीएक हॉस्टल हमीदिया अस्पताल परिसर में तो दो हॉस्टल ईदगाह हिल्स पर बनाए जाने हैं
हमीदिया अस्पताल परिसर में नया ओपीडी भवन बनाया जाएगा। इसके लिए तमाम कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। टेंडर अगले हफ्ते जारी किया जाएगा। इसी बिल्डिंग के ठीक बगल में नया अधीक्षक कार्यालय भी बनाया जा रहा है। ओपीडी भवन में ग्राउंड फ्लोर के अलावा 5 फ्लोर और होंगे। अधीक्षक कार्यालय की बिल्डिंग भी 3 मंजिला बनाई जाएगी।
इसके अलावा एक हॉस्टल हमीदिया अस्पताल परिसर में तो दो हॉस्टल ईदगाह हिल्स पर बनाए जाने हैं। नया ओपीडी भवन और हॉस्टल के निर्माण की लागत करीब 56 करोड़ बताई गई है। हालांकि, नए अधीक्षक कार्यालय की लागत अभी तय नहीं हुई है। नया ओपीडी भवन और अधीक्षक कार्यालय हमीदिया अस्पताल के मौजूदा सर्जरी ब्लॉक को तोड़कर बनाया जाना है। निर्माण एजेंसी पीआईयू होगी, जबकि निर्माण करने वाली फर्म टेंडर से तय होगी।
नई बिल्डिंग में तिरंगे सी रोशनी
हमीदिया अस्पताल परिसर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा झंडा नई बिल्डिंग के ब्लॉक एक और दो के बीच बनाए गए स्थान पर फहराया जाएगा। इसके लिए यहां दोनों ब्लॉक पर तिरंगा झंडा के तीन रंगों वाली लाइटिंग की गई है। शनिवार रात जब यह लाइट जलाई गई तो अद्भुत नजारा दिखा।
खबरें और भी हैं…