15 अगस्त को रहेगी भारी वाहनों की NO ENTRY: छिंदवाड़ा शहर में दिनभर प्रवेश नहीं कर सकेंगे भारी वाहन, रूट किया गया डायवर्ट, जानिए कैसी रहेगी व्यवस्था

Hindi NewsLocalMpChhindwaraHeavy Vehicles Will Not Be Able To Enter Chhindwara City Throughout The Day, Routed Divert, Know How The System Will Be

छिंदवाड़ा37 मिनट पहले

कॉपी लिंक

आजादी की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर देश भर में भव्य आयोजन हो रहे हैं, मुख्यालय में पुलिस लाईन में भी विशेष आयोजन के साथ मुख्य कार्यक्रम संपन्न होंगे। जिसमें कई गणमान्य नागरिकों के साथ प्रभारी मंत्री और जिले भर के अफसर मौजूद रहेंगे, इसके अलावा दर्जनों की संख्या में बच्चे कार्यक्रमों की प्रस्तुती देंगे। ऐसे में इस मार्ग पर ट्राफिक व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए यातायात व्यवस्था बनाई गई है।

ट्राफिक डीएसपी सुदेश सिंह के अनुसार इस दिन सुबह छह से रात दस बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह निषेध रहेगा । इसके साथ ही इमरजेंसी सेवाओं के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाया जाएगा, जिसके लिए ट्राफिक थाने में सूचना देनी होगी। वहीं भारी वाहनों को परिवर्तित मार्ग से जाना होगा।

मुख्य समारोह में आने वाले बच्चों को गेट नंबर चार पर उतारकर स्कूली बस जेल बगीचे में खड़ी होंगी, नागपुर से आने वाले वाहन सत्कार होकर बस स्टैंड जा सकेंगे, सिवनी – नरसिंगपुर से आने वाले वाहनों को लालबाग सेआना-जाना होगा।

ऐसी होगी पार्किंग

व्हीआईपी एवं मुख्य अतिथियों की पार्किंग मंच के पीछे ग्राउंड में होगी, स्कूली बच्चों को कार्यक्रम में लाने वाले वाहनों की पार्किंग जेल बगीचे, आमंत्रित आगुंतकों एवं आमजनों की पार्किंग व्यवस्था पुलिस लाईन हॉकी ग्राउंड में होगी ।अन्य दो पहिया वाहनों की पार्किंग पुलिस लाईन जिमनेशियन में रहेगी वहीं गेट नंबर एक से व्हीआईपी, अतिथि और पासधारी जा सकेंगेगेट नंबर दो से आम नागरिक, तीन नंबर गेट से आग नागरिकों को प्रवेश और चार नंबर गेट से स्कूली बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।

कहां कौन करेगा ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस कम का आयोजन पुलिस ग्राउंड में होगा जहां प्रभारी मंत्री कमल पटेल ध्वजारोहण करेंगे।तुम ही जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण करेंगे। इसी प्रकार मेयर विक्रम आहके नगर निगम कार्यालय, नगर पालिका भवन टाउन हॉल, और कुल बहरा के फिल्टर प्लांट में ध्वजारोहण करेंगे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!