अटलजी की पुण्यतिथि पर BJP से पहले पहुंची कांग्रेस…: मेयर व कांग्रेस विधायक ने किया पूर्व प्रधानमंत्री को नमन, शाम को पहुंचे भाजपाई

ग्वालियर30 मिनट पहले

भाजपा के युग पुरुष कहे जाने वाले व पहली बार सरकार में लाने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर मंगलवार को भाजपा से ज्यादा कांग्रेसी वहां पहुंचे। यह तो नहीं कहेंगे कि भाजपा अटलजी को भूल गई है, लेकिन कांग्रेस मेयर व विधायक उनसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी के पैतृक घर पहुंचे और श्रृद्धांजलि अर्पित की।

जबकि भाजपाई शाम तक पहुंचे। भाजपा की ओर से सांसद विवेक शेजवलकर और जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी श्रृद्धांजलि देने पहुंचे हैं। इसके अलावा सैकड़ों लोग कार्यकर्ता भी अटल जी के पैतृक निवास पहुंचे हैं। भाजपा नेताओं के देर से पहुंचने पर अटलजी की भतीजी जरुर हल्की से नाराज दिखी हैं।देश में भारतीय जनता पार्टी की पहली सरकार देने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की मंगलवार को चौथी पुण्यतिथि थी। इस मौके पर देश भर में अटलजी को याद किया गया। दिल्ली में राष्ट्रपति और प्रधान सहित अनेक मंत्रियों ने उन्हें याद किया और सच्ची श्रृद्धांजलि दी, लेकिन ग्वालियर में BJP ने अटलजी को देर से याद किया। कमलसिंह का बाग में अटलजी का पैतृक निवास है, जहां हर साल अटलजी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि सभा होती है, लेकिन मंगलवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री के भतीजे दीपक वाजपेयी ने अटलजी की याद में पुष्पांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम किया गया था लेकिन भाजपा के कार्यकर्ताओं को पुष्पांजलि अर्पित होने का समय का पता नहीं था वहीं जब कांग्रेस की नवनिर्वाचित महापौर डाॅ. शोभा सिकरवार, पति कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार अपने कार्यकर्ताओं के साथ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री के घर पहुंचे और उन्हें पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रृद्धांजलि अर्पित की।मेयर-विधायक का पता चलते ही पहुंचे भाजपाईजैसे ही BJP के नेताओं को यह बात पता लगी कि कांग्रेस के नेता अटलजी के घर पहले पहुंच गए हैं तो वे तत्काल आनन-फानन में अटलजी के निवास पर जा पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। दैनिक भास्कर की टीम को स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के भतीजे दीपक वाजपेयी ने बताया कि हर साल पूर्व प्रधानमंत्री को शाम के समय पुष्पांजलि अर्पित की जाती है जिसमें बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहते हैं, क्योंकि इस साल अटल जी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम शाम को रखा था मेरे पास जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी का फोन भी आया था उनको मैंने पुष्पांजलि अर्पित करने का समय बताया था। समय की जानकारी लगते ही सभी BJP के नेता और कार्यकर्ताओं ने घर आकर अटलजी को पुष्पांजलि अर्पित की थी।कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर बोला हमलाउधर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, MLA, महापौर सहित कई नेता अटलजी के पैतृक निवास पहुंचककर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस MLA सतीश सिकरवार ने कहा कि अटल जी BJP, कांग्रेस नहीं बल्कि सबके नेता थे। अटलजी को लोग दल से हटकर दिल से प्यार करते हैं। BJP जिनके नाम से फलीफूली उन नेताओं को अटलजी पुण्यतिथि की देर से याद आई।देर से खुली भाजपाइयों की नींदइधर, कांग्रेसियों का अटलजी के निवास पर पुष्पांजलि देने के लिए पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ तो स्थानीय BJP नेताओं की नींद खुली। BJP की तरफ से मंगलवार शाम को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का मैसेज जारी किया गया। जबकि BJP हर साल सुबह 9 बजे पुष्पांजलि सभा का आयोजन करती थी। इस मसले में BJP सांसद विवेक शेजवलकर ने सफाई देते हुए कहा कि अटल जी भाजपा के ही नहीं सबके नेता हैं, BJP आज शाम को श्रद्धाजलि कार्यक्रम कर रही है। अटलजी को भुलाने वाली कोई बात नहीं है। इस पर राजनीति नहीं होना चाहिए।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!