खंडवा रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंसे लोग: भाजपा पार्षद के रिश्तेदार अजमेर से खंडवा आए, 2 घंटे तक फंसे रहे; पार्षद बोले- निगम से ज्यादा रेलवे लापरवाह

Hindi NewsLocalMpKhandwaRelatives Of BJP Councilor Came To Khandwa From Ajmer, Were Stranded For 2 Hours; Councilor Said Railway Is More Careless Than Corporation

खंडवा11 मिनट पहले

कॉपी लिंकलिफ्ट का मेंटनेंस करते रेलवे कर्मचारी। - Dainik Bhaskar

लिफ्ट का मेंटनेंस करते रेलवे कर्मचारी।

मंगलवार सुबह 8 बजे खंडवा रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में चार लोग फंस गए, इनमें दो बच्चे व महिला-पुरुष थे। वे जैसे ही लिफ्ट में बैठे, लिफ्ट बंद होने के बाद अटक गई। शहर के भगतसिंह वार्ड से भाजपा पार्षद एजाज कुरैशी के रिश्तेदार अजमेर से खंडव आए थे। करीब 2 घंटे तक वे लोग फंसे रहे, तब जाकर रेलवे की टीम आई और उन्हें लिफ्ट चालू कर निकाला गया।

रेलवे स्टेशन पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, चार माह पहले भी चालू लिफ्ट अचानक बंद हो गई थी, जिसमें 8 से ज्यादा बच्चें फंस गए थे। मंगलवार को जब यह घटना हुई तो मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल भी पहुंच गए। पार्षद एजाज कुरैशी ने बताया कि इस मामले में रेलवे की लापरवाही देखने को मिली। हमारे रिश्तेदार घंटों तक लिफ्ट में फंसे रहे है। रेलवे का काम तो काफी फास्ट होता है लेकिन देखने को मिला कि यह तो नगर निगम से भी ज्यादा लापरवाह है।

फोटो में देखिए…घटनाक्रम

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!