जनसुनवाई में मांग करने का अनोखा अंदाज: सीने पर चिपकाया पत्र, एक हाथ में तिरंगा तो दूसरे में झाड़ू लेकर पहुंचा बर्खास्त सफाईकर्मी


Hindi NewsLocalMpBurhanpurThe Letter Pasted On The Chest, The Tricolor In One Hand And The Sacked Sweeper Reached With A Broom In The Other

बुरहानपुर (म.प्र.)4 मिनट पहले

नगर निगम से काम से निकाले गए एक सफाईकर्मी ने अनोखे अंदाज में खुद को वापस पर काम पर लिए जाने की मांग की। मंगलवार को कर्मचारी सीने पर श्रम अधिकारी का आयुक्त के नाम जारी पत्र चस्पा कर पहुंचा। एक हाथ में कर्मचारी ने तिरंगा थामा तो दूसरे हाथ में झाडू थी। काम से हटाए गए सफाईकर्मी संजय पिता प्रल्हाद ने बताया कि मुझे कोई कारण बताए काम से हटा दिया गया। जबकि मैं 25 साल से सफाई कर्मी के पद पर वार्ड 48 में मुक्तिधाम पर कार्यरत रहा। सेक्टर अधिकारी से एक बार कहासुनी होने के बाद उन्होंने नोटशीट चला दी। कईं बार आवेदन दे चुका हूं, लेकिन काम पर वापस नहीं लिया जा रहा है। इसलिए आज यहां जनसुनवाई में पहुंचा।

नगर निगम को आवेदन फारवर्ड किया

डिप्टी कलेक्टर हेमलता सोलंकी ने बताया कि कर्मचारी की शिकायत है कि उसे बिना कारण बताए काम से निकाल दिया गया। उसका आवेदन नगर निगम को फारवर्ड कर दिया गया है। जांच के बाद वास्तविक स्थिति पता चलेगी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!