बालाघाट में ‘जश्न-ऐ-आजादी’ कार्यक्रम: स्थानीय कलाकारों और आर्केस्ट्रा ने दी शानदार प्रस्तुति, देर रात तक बांधा समा

बालाघाट27 मिनट पहले

बालाघाट में आजादी की 75वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई। अमृत महोत्सव के तहत सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने देशभक्ति गीतों के तरानों से सजा ‘जश्न-ऐ-आजादी’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में गीतकारों ने देशभक्ति के गीत गाकर समा बांधा। यह आयोजन देर रात तक चला।

जश्न-ऐ-आजादी​ कार्यक्रम​​​​​​ स्थानीय नूतन कला निकेतन सभागृह में शाम 8.30 बजे आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में देशभक्ति के गीतों स्थानीय कलाकारों और आर्केस्ट्रा ने शानदार प्रस्तुति दी। रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा अध्यक्ष रोटे. सौरभ माहेश्वरी और सचिव रोटे. योगेंद्र मेश्राम ने बताया कि लाइव बैंड के साथ देशभक्ति के गीतों से ओतप्रोत संगीतमय कार्यक्रम जश्न-ऐ-आजादी के इस सफल आयोजन में विभिन्न अथिति भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!