भिंड कलेक्टर तहसील स्तर पर ली जनसुनवाई: दूरदराज क्षेत्र के आवेदकों को जिला मुख्यालय पर न होना पड़े परेशान, कलेक्टर ने मौ पहुंचकर की सुनवाई

Hindi NewsLocalMpBhindApplicants From Remote Areas Should Not Be Disturbed At The District Headquarters, The Collector Reached The Spot And Heard

भिंडएक घंटा पहले

कॉपी लिंकमौ कस्बे में जनसुनवाई करते भिंड कलेक्टर समेत दूसरे अफसर। - Dainik Bhaskar

मौ कस्बे में जनसुनवाई करते भिंड कलेक्टर समेत दूसरे अफसर।

भिंड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने नई पहल प्रारंभ करते हुए जनसुनवाई में दूरस्थ एवं ग्रामीण अंचलों के आमजनों को उनके निवास के समीप ही न्याय मिल सके। ग्रामीण जन दूरदराज से अपनी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय स्तर पर परेशान न होना पड़े इस उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा तहसीलों में जाकर जनसुनवाई की जा रही है। मंगलवार आज तहसील कार्यालय मौ में कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में कलेक्टर ने आवेदकों की गंभीर होकर फरियाद सुनीं। जनसुनवाई कार्यक्रम में तहसील स्तर के विभागीय अधिकारी एवं अपनी समस्याएं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैंडपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुर्घटना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए कि आवेदकों की ओर से प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदनों पर गंभीरता के साथ कार्रवाई कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए साथ ही समस्याओं के निस्तारण के संबंध में की गई कार्रवाई से अवगत भी कराएं।

इन आवेदक का तत्काल हुआ निराकरण

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय मौ में आयोजित जनसुनवाई अंतर्गत ग्राम मोहड़ीपुरा (मौ) में रास्ता विवाद संबंधी आवेदन को संज्ञान में लेकर तहसीलदार को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। जिसके परिपालन में तहसीलदार द्वारा मौका स्थल पर पहुंच कृषकों को समझाइश दी गई और मेड़बंदी अतिक्रमण हटवाकर रास्ता खुलवाया गया।

जिला मुख्यालय पर अपर कलेक्टर ने की सुनवाई

अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर ने 50 आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देष दिए। इस अवसर पर अधिकारी एवं जनसुनवाई में आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!