सागर में छात्रावास के बच्चों को किया शिफ्ट: ​​​​​​​नाले पर अवैध निर्माण से छात्रावास परिसर में जलजमाव के बने हालात, निर्माण की अनुमति देने वालों पर होगी कार्रवाई

Hindi NewsLocalMpSagarDue To Illegal Construction On The Drain, The Situation Of Water Logging In The Hostel Premises, Action Will Be Taken Against Those Who Allow The Construction

सागरएक घंटा पहले

छात्रावास का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर आर्य।

सागर के मकरोनिया क्षेत्र के विद्यापुरम में स्थित शासकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास परिसर में जलजमाव होने की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक आर्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रावास का निरीक्षण किया और वहां रह रहे बच्चों से बात की। उन्होंने बच्चों से कहा कि यदि आपको दो-तीन के लिए घर जाना हो तो जा सकते हैं। घर जाने की व्यवस्था करा दी जाएगी और यदि रहना चाहते हैं तो वैकल्पिक व्यवस्था कराई जा रही है।

अभी इस छात्रावास में कोई नहीं रहेगा। इसको जल्द ही मरम्मत कराकर ठीक कराया जाएगा। पानी निकासी की जगह बनाई जाएगी। जिसके बाद कलेक्टर ने पानी जमा होने के कारणों पर छात्रावास अधीक्षक और क्षेत्रवासियों से बात की। लोगों ने बताया कि शासकीय नाले पर अतिक्रमण कर निर्माण किया गया है। जिस कारण से पानी जमा होने की स्थिति बनी है। बच्चे और क्षेत्रवासी पानी जमा होने से परेशान रहे हैं।निर्माण को हटाने के निर्देश, अनुमति देने के बिंदु पर होगी जांचकलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि यहां पुरानी पुलिया है। इस पर निर्माण किया गया है, जो गलत है। मकरोनिया नगर पालिका ने अनुमति दी है तो गलत है। एसडीएम को मामले की जांच के निर्देश दिए है। निर्माण करने की अनुमति देने वाले संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नाले पर किए गए निर्माण को हटाने के निर्देश दिए हैं। ताकि छात्रावास परिसर में जमा हुए पानी की निकासी हो सके।

छात्रावास के प्रवेश द्वार के सामने जमा हो गया है बारिश का पानी।

छात्रावास के प्रवेश द्वार के सामने जमा हो गया है बारिश का पानी।

यह था पूरा मामलामकरोनिया क्षेत्र के विद्यापुरम में स्थित शासकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास परिसर में लगातार बारिश होने से पानी जमा हो गया था। जिससे छात्रावास में रहने वाले करीब 40 विद्यार्थियों को आवागमन में िदक्कतें हो रही थी। छात्रावास के बच्चों समेत अधीक्षक ने जलजमाव की समस्या को लेकर विभाग में शिकायत की थी। लेकिन निराकरण नहीं हुआ। वहीं पानी जमा होने से बच्चों को सांप, बिच्छू जैसे जीव-जंतुओं का डर लगा रहता था। बच्चों ने छात्रावास में पानी जमा होने की समस्या का जल्द निराकरण करने की मांग की थी।सागर में छात्रावास का प्रवेश द्वार बना तालाब:नाले पर अतिक्रमण से भरा बारिश का पानी, जलजमाव के बीच आवाजाही करने मजबूर छात्र

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!