CM ने परिवार के साथ उठाया भुट्‌टे का लुत्फ: नेशनल हाइवे पर गाड़ी रुकवाकर सीएम ने साधना संग खाए भुट्‌टे

नर्मदापुरमएक घंटा पहले

पचमढ़ी नर्मदापुरम से लौटते समय मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ भुट्टे का लुत्फ उठाया। नर्मदापुरम में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने और वीसी के बाद सीएम शिवराज भोपाल लौट रहे थे। रास्ते में बुदनी क्षेत्र में घाट सेक्शन में औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे किनारे लगी भुट्‌टे की दुकान पर सीएम का काफिला रुका। सीएम गाड़ी से उतरे और भुट्‌टे की दुकान पर जाकर भूट्‌टा खरीदा।

सीएम के साथ में पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय और कुणाल भी साथ थे। सीएम सिंह ने साधना सिंह को अपने हाथों से भुट्‌टा खिलाया। जिसके बाद सीएम ने साधना सिंह से रुपए लेकर दुकानदार को दिए। सीएम ने परिवार के साथ गर्मागरम भुट्‌टे का लुत्फ उठाया। बता दे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह निजी दौरे पर भोपाल से पचमढ़ी सोमवार रात को पहुंचे थे। लेकिन प्रदेश में नर्मदापुरम रायसेन सहित कई जिलों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सीएम मंगलवार को सुबह 11:30 बजे पचमढ़ी से रवाना हुए। दोपहर 2.30 बजे सीएम नर्मदापुरम पहुंचे। सेठानी घाट पर जलस्तर का जायजा लेने, बाढ़ राहत शिविर व्यवस्था देखी। वीसी के बाद सीएम भोपाल लौट गए। रास्ते में उन्होंने भुट्‌टे का लुत्फ उठाया।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!